- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Ballia
- /
- साइबर ठगी का शिकार जालसाजों ने खाता...
साइबर ठगी का शिकार जालसाजों ने खाता से चार बार में उड़ा लिया 40 हजार
डिजिटल डेस्क, बलिया। बलिया लखनऊ राजधानी राज्य मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के भगतसिंह तिराहा के समीप सुल्तानीपुर गांव निवासी एवं यूनियन बैंक शाखा रसड़ा के खाताधारकबासुदेव सिंह पुत्र परशुराम सिंह के खाता से जालसाजों ने चार बार में 40 हजार रूपये उड़ा लिए जाने का मामला संज्ञान में आते ही बैंक व पुलिस छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बासुदेव सिंह ने कहा है कि साइबर क्राइम के माध्यम से जालसाजों ने 22 अप्रैल 2022 को मेरे खाता से 10 हजार रूपये निकाल लिए वहीं 23 को भी 10 हजार निकाल लिया गया और जब 24 अप्रैल को 10 हजार रूपा निकाला गया तो मेरी मोबाइल पर मैसेज आते ही हम भागकर बैक पहुंचा मगर उस दिन रविवार होने के चलते बैंक अधिकारियों से सम्पर्क नहीं हो सका और सोमवार जब मै 25 अप्रैल को 10 बजे बैंक पहुंचा तो उसके पहले ही 10 हजार रूपये और उतार लिये गए। पीड़ित की तहरीर मिलने पर जहां बैंक अधिकारी अपनी तरह से जांच-पड़ताल शुरू कर दिये वहीं पुलिस भी साइबर क्राइम के अपराधियों को पकड़े के लिए जाल बिछाना शुरू कर दी है।
हालांकि इस संम्बंध मे शाखा प्रबंधक ने बताया कि फ्राड सेल में हमने भेज दिया है जल्द ही इस फ्राड का खुलासा होगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छे लोग अच्छे बैक यानी यूनियन बैक जल्द ही ग्राहक को इस फ्राड का खुलासा किया जायेगा।
Created On :   26 April 2022 3:29 PM IST