एमआईडीसी पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर बाइक चाेर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अकोला एमआईडीसी पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर बाइक चाेर

डिजिटल डेस्क, अकोला। एमआईडीसी पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को चोरी की मोटर बाइक समेत गिरफ्तार किया है। शिवनी परिसर में रहने वाले शिकायतकर्ता शेख राजीक शेख रज्जाक ने एमआईडीसी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 सितम्बर 22 काे रात 7 बजे उनकी मोटर बाइक क्रमांक एमएच–30–बीपी–0026 उनके घर के सामने से किसी अज्ञात ने चुरा ली है। रात एक बजे के दौरान शिकायतकर्ता उठे और उन्होंने देखा कि घर के सामने खड़ी की गई मोटर बाइक अपनी जगह पर नहीं है। रात के समय किसी ने इसे चुरा लिया है। इस जुबानी शिकायत पर मामला दाखिल कर एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के प्रमुख पुलिस निरीक्षक किशोर वानखडे ने अपने गोपनीय सूत्रों को सक्रिय किया नतीजे में शिवनी के नागसेन नगर में रहने वाले करण रामचंद्र तायडे ने बाइक उड़ा दी है यह जानकारी सामने आयी। पुलिस ने चोरी की मोटर बाइक आरोपी तायडे से जब्त कर उसे गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, एसडीपीओ सुभाष दुधगांवकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक किशोर वानखडे तथा उनके डीबी स्क्वाड दल के हेड कान्स्टेबल दयाराम राठोड व विजय अंभोरे ने अंजाम दी।

Created On :   22 Sept 2022 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story