विहिप ने मोखा को पद से हटाया, पुलिस से निष्पक्ष जाँच की माँग

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
विहिप ने मोखा को पद से हटाया, पुलिस से निष्पक्ष जाँच की माँग


डिजिटल डेस्क जबलपुर। नकली रेमडेसिवर इंजेक्शन की खरीद-फरोख्त के मामले की जाँच में फँसे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सरबजीत सिंह मोखा को विहिप से बाहर कर दिया गया है। सोमवार को संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक हुई, जिसके बाद मोखा को पदमुक्त करने के साथ उन्हें संगठन से बाहर करने का निर्णय लिया गया। विहिप के महाकौशल प्रांत मंत्री राजेश तिवारी जी ने बताया कि नकली इंजेक्शन के मामले में जबलपुर पुलिस की जाँच में विहिप के जिला अध्यक्ष सरबजीत सिंह मोखा का नाम आया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद वर्चुअल बैठक में उन्हें तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। श्री तिवारी के अनुसार बैठक के बाद विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस प्रशासन से माँग की है कि नकली इंजेक्शन के मामले में निष्पक्ष जाँच के साथ जो भी दोषी हो उन पर कानूनी कार्रवाई करें। सबरजीत सिंह मोखा वर्ष 2015 में कार्यकारी अध्यक्ष की हैसियत से विहिप के माँ नर्मदा जिला में शामिल हुए थे, करीब तीन वर्ष से वे नर्मदा जिला के जिलाध्यक्ष के दायित्व पर थे।
भाजपा नेताओं की माँग पर एसआईटी गठित
नकली इंजेक्शन के मामले को लेकर सोमवार की सुबह भाजपा नगर उपाध्यक्ष जय सचदेवा व अन्य ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्वीटर पर संदेश देते हुए माँग उठाई थी कि इस मामले में एसआईटी का गठन होना चाहिए। नगर आगमन होने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भाजपा नेताओं की माँग पर एसआईटी गठित करने का आदेश जारी किया।
नकली इंजेक्शन निर्माताओं के लिए बने कड़े कानून
मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन पर जिला आपदा प्रबंधन समिति सदस्य शशिकांत सोनी व अन्य ने ज्ञापन सौंपकर नकली इंजेक्शन निर्माताओं के खिलाफ कड़े कानून बनाने के साथ कठोर कार्रवाई की माँग की है।

Created On :   10 May 2021 11:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story