वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 22

Vehicle thief gang busted, 22 stolen
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 22
सतना वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 22

डिजिटल डेस्क, सतना। वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सतना, रीवा और सीधी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गईं 22 मोटर सायकिल जब्त कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश, सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सिहंपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में की गई। आरोपी वाहन चोरी करने के साथ ही पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेट बदलकर चेचिस नंबर मिटा देते थे। जब्त मोटर सायकिलों की कीमत 17 लाख 80 हजार रुपए बताई गई है। वाहन चोर गिरोह के पर्दाफास का टास्क मिलते ही एसआई संदीप चतुर्वेदी और एसआई विजय त्रिपाठी ने कोलगवां, सिटी कोतवाली और सिविल लाइन थाने की टीम के साथ संभावित ठिकानों पर छापेमरी शुरू की। 
ऐेसे जुड़े तार
तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक बाइक बेचने की फिराक में है। पुलिस ने दबिश देकर चिराग उर्फ  पवन साकेत को हिरासत में लेकर पूछतांछ की। तब आरोपी ने अपने दोस्त संजय चौधरी, हरीश साकेत के साथ मिलकर सतना के साथ रीवा और सीधी से बाइक चोरी करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। उक्त आरोपी बाइक चोरी कर साथी शागिर अली, अजमत अली, जस्पी साहू, महेन्द्र कुशवाहा, संदीप पाण्डेय एवं शाहिल यादव को बेचने के लिए दे देते थे। 
ये आए पकड़ में 
गिरफ्तार आरोपियों में चिराग उर्फ  पवन साकेत पिता जगन्नाथ (19), संजय चौधरी पिता रामराज 19 वर्ष दोनों निवासी टिकुरिया टोला, शाहिल यादव पिता प्यारेलाल (28) वर्ष निवासी अहिरान मोहल्ला बजरहा टोला, अजमत अली पिता जुम्मन शाह (35) निवासी खडडी खुर्द रामपुर नैकिन जिला सीधी, शागिर अली पिता जमील शाह निवासी घोघर कब्रिस्तान के पास रीवा, महेन्द्र कुशवाहा पिता मोतीलाल (28) निवासी मोहिनी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, जस्पी साहू पिता काशीप्रसाद (18) निवासी खरवाही अमरपाटन और संदीप पाण्डेय उर्फ  कोहिनूर पिता कमलेश (22) निवासी मेहुती कोटर के नाम शामिल हैं। जबकि हरीश साकेत निवासी मैदानी रीवा अभी फरार है। 
टीम में ये रहे शामिल
टीम में टीआई डीपी सिंह चौहान, टीआई एसएम उपाध्याय, टीआई अर्चना द्विवेदी, एसआई अनुज सिंह, साइबर सेल से एसआई अजीत सिंह, दीपेश पटेल, विपेन्द्र मिश्रा, अजीत मिश्रा, वाजिद खान, राहुल सिंह, जगदीश मीना, हरीश मिश्रा, बृजेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, विनोद मिश्रा, कमलाकर सिंह, रामानुज शर्मा, पुष्पेंद्र, शंकरदयाल त्रिपाठी, नितीश यादव, विपिन सोंधिया, अमित यादव और राकेश कश्यप शामिल रहे।
 

Created On :   29 April 2022 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story