- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- कामथी
- /
- कामठी से चुराई गई गाड़ी अमरावती में...
कामठी से चुराई गई गाड़ी अमरावती में मिली, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी के नया पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले रनाला परिसर से 22 दिन पहले चुराई गई गाड़ी डीबी पथक ने अमरावती के मोर्शी इलाके से बरामद कर ली है। इस मामले में पुलिस ने वाहन चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रनाला परिसर निवासी लोकेश शालिकराम काले (23) 4 सितंबर को शाम 6 से 7 बजे के बीच ड्यूटी करके अपनी नई लाल रंग की अपाचे गाड़ी क्रमांक एमएच-40, बीडल्ब्यू-7919 से घर लौटे। वे अपने घर के सामने गाड़ी खड़ी करके घर चले गए लेकिन, दोबारा जब 8 बजे घर के बाहर आए तो उन्हें अपनी गाड़ी नजर नहीं आई। काफी छानबीन के बाद उन्होंने गाड़ी चोरी होने की शिकायत कामठी के नए पुलिस थाने में दर्ज कराई। मामला डीबी पथक को सौंपा गया। इस बीच पुलिस को खबरी से खबर मिली कि, एक युवक अमरावती जिले के मोर्शी गांव में इसी रंग की गाड़ी लेकर घूम रहा है।
खबर के आधार पर परिमंडल पांच के डीसीपी निलोत्पल, एसीपी राजरतन बनसोड और थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष बाकल व आर.आर. पाल के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक कांडेकर के नेतृत्व में पु.ह. पप्पू यादव, मंगेश लांजेवार, मंगेश यादव, राजेंद्र टाकलीकर, सुधीर कनोजिया और सतीश ठाकुर खबरी द्वारा दी गई जानकारी के अाधार पर मोर्शी के लिए रवाना हुए। पुलिस ने संदिग्ध युवक का पीछाकर उसे धरदबोचा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शिवम कैलाश पांडे (22) महाराष्ट्र कालोनी लक्ष्मीनगर मोर्शी, जिला अमरावती निवासी बताया। उसने यह गाड़ी कामठी के रनाला से चुराने की बात कबूली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गुरुवार काे कामठी के नए पुलिस थाने लाई साथ ही चुराई गई गाड़ी भी लाई। जिसकी कीमत 1 लाख 22 हजार जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
Created On :   26 Sept 2019 10:41 PM IST