वाहन से वध के लिए ले जाए जा रहे मवेशी कराए मुक्त

vehicle carrying five cattle with intention of slaughter caught by the citizens
वाहन से वध के लिए ले जाए जा रहे मवेशी कराए मुक्त
मलकापुर वाहन से वध के लिए ले जाए जा रहे मवेशी कराए मुक्त

डिजिटल डेस्क, मलकापुर। राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक छह पर स्थित पाचपांडे पेट्रोल पंप के सामने एक मालवाहक वाहन में पांच गोवंश मवेशी को वध के इरादे से लेकर जा रहे वाहन को नागरिकों ने पकड़कर पुलिस के कब्जे में दिया। शहर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कुल २ लाख २० हजार रूपयों का माल जब्त किया, उसी तरह उस गोवंश मवेशियों को श्रीहरी गौशाला बेलाड यहां भेजे जाने की जानकारी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक ६ पर स्थित पाचपांडे पेट्रोल पंप के सामने आरोपी शेख नासिर निवासी मुक्ताईनगर यह व्यक्ति मुक्ताईनगर से खामगांव की ओर बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमएच ३०-एबी-१६१९ इस मालवाहक वाहन में ५ गोवंश मवेशियों को वध के इरादे से लेकर जा रहा हैं, ऐसी जानकारी नागरिकांे को मिली, उक्त जानकारी तुरंत नागरिकोंे ने पत्रकार दिपक ईटणारे एवं बजरंग दल के ऋषिकेश नेमाडे को दी। समयसूचकता को ध्यान में रखते उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर उस बोलेरो पिकअप वाहन में कत्तल के इरादे से गोवंश मवेशी नजर आए। घटना की जानकारी पुलिस निरीक्षक प्रल्हाद काटकर शहर पुलिस थाना मलकापुर को दी, पश्चात तुरंत एएसआई नरेंद्र ठाकुर समेत आदि पुलिस कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त वाहन शहर पुलिस थाने में जमा कर आरोपी शेख समीर शेख नसीर के खिलाफ प्राणी संरक्षण एवं निर्दयता से वागणूक धारा ११डी ई एन समेत १६५/१७० मोटार वाहन कानून ११९ तहत अपराध दर्ज किया हैं। आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं, तथा उक्त आरोपी के पास से कुल २ लाख २० हजार रूपयों का माल जब्त किया हैं, तो इन गोवंश मवेशियों को बेलाद के श्रीहरी गौशाला यहां रवाना किया गया, आगे की जंाच पु.नि. प्रल्हाद काटकर के मार्गदर्शन में एनपीसी सचिन पाटील कर रहे हैं।

Created On :   29 Nov 2021 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story