- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सब्जी वाले ने सिपाही के सीने में...
सब्जी वाले ने सिपाही के सीने में घोंपा चाकू
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लॉकडाउन के दौरान गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित आनंद कुंज के पास गुरुवार की दोपहर 12 बजे के करीब सड़क पर जमे फल-सब्जी के ठेले हटाने की बात को लेकर हुए विवाद के चलते सब्जी वाले ने आरक्षक के सीने में चाकू घोंप दिया। हमले के बाद आरक्षक को मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर थाने का स्टाफ मौके पर पहुँचा और आरक्षक को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया। उधर घटना की जानकारी लगने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा व अधिकारी मौके पर पहुँचे और आरक्षक का हालचाल पूछा व आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
इस संबंध में गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आनंद कुंज गढ़ा में कुछ सब्जी ठेला वाले सड़क पर खड़े होने की सूचना मिलने पर थाने से पेट्रोलिंग टीम के आरक्षक अजय श्रीवास्तव व स्टाफ को मौके पर भेजा गया था। वहाँ पुलिस टीम द्वारा फल व सब्जी ठेला वालों से एक स्थान पर खड़े न होने व गलियों में घूमकर व्यापार करने के लिए कहा गया था। लेकिन वहाँ सब्जी का ठेला लेकर खड़ा हामिद उस्मानी निवासी आनंद कुंज गढ़ा वहाँ से जाने को तैयार नहीं हुआ। इस बात को लेकर अजय से उसका विवाद हुआ और हामिद ने आरक्षक से झूमा-झपटी करते हुए सब्जी काटने के चाकू से आरक्षक पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरक्षक पर उसने 2-3 वार किए और एक घाव सीने पर लगने पर आरक्षक बेहोशी की हालत में वहीं गिर पड़ा, इस बीच उसके अन्य साथी उसे बचाने पहुँचे तब तक आरोपी मौके से भाग निकला। इस मामले में घायल आरक्षक की रिपोर्ट पर आरोपी हामिद उस्मानी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307, शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने की धारा 353 व लॉकडाउन का उल्लंघन करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मौके पर पहुँचे अधिकारी-
दोपहर में हुई इस घटना की जानकारी वायरलैस सेट पर दी जाने के बाद आसपास के थानों के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और गढ़ा थाने के स्टाफ से चर्चा की एवं आरक्षक की हालत की जानकारी ली। वहीं एसपी ने घायल आरक्षक से बातचीत कर हालचाल जाना और उसके उचित इलाज के निर्देश दिए।
आरोपी को पकडऩे घेराबंदी-
आनंद कुंज के पास आरक्षक को चाकू मारे जाने की घटना के बाद पुलिस ने आरेापी की पहचान कराई और उसकी गिरफ्तारी के लिए पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कराई गई। पुलिस टीम ने आरोपी के घर में भी दबिश दी लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना बताया जा रहा है।
Created On :   27 May 2021 11:12 PM IST