वनरक्षक देशमुख वनविभाग के राज्य स्तरीय कार्य पुरस्कार से सम्मानित

Vanrakshak Deshmukh honored with State Level Work Award of Forest Department
वनरक्षक देशमुख वनविभाग के राज्य स्तरीय कार्य पुरस्कार से सम्मानित
अकोला वनरक्षक देशमुख वनविभाग के राज्य स्तरीय कार्य पुरस्कार से सम्मानित

डिजिटल डेस्क, अकोला. महाराष्ट्र शासन वन विभाग की ओर से वन प्रशिक्षण संस्था चिखलदरा मे अप्रशिक्षीत वनरक्षकों के 6 माह अवधि के प्रशिक्षण सत्र 57 का 15 नवंबर 2021 से 19 जून 2022 तक किया गया। इसमें अमरावती, चंद्रपुर व गडचिरोली आदि वनविभाग के और संपूर्ण महाराष्ट्र के कुल 65 वनरक्षकों का सहभाग रहा। इस प्रशिक्षण अवधि में 16 विषयों का अभ्यासक्रम के साथ ही विविध उपक्रम लिए गए। इन सभी में अकोला के आदर्श कालोनी निवासी और अकोट वनरक्षण वन्यजीव विभाग के भूषण देशमुख ने उच्च श्रेणी में उतीर्ण होकर नाम रोशन किया है। साथ ही परेढ संचालन का नेतृत्व करते हुए महाराष्ट्र शासन वनविभाग का नेतृत्व किया। देशमुख की ओर से अपनी ड्यूटी के साथ ही विविध सामाजिक उपक्रम लिए जाते है। उनके इस संपूर्ण कार्य को देखते हुए दिक्षांत समारोह में भूषण देशमुख को सम्मानित किया गया। इस समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष मुख्य वनसंरक्षक तथा क्षेत्र संचालक मेलघाट अमरावती की जयोती बैनर्जी, प्रमुख अतिथि के रुप में वनसंरक्षक सामाजिक वणीकरण अमरावती के डी.पी.निकम, विशेष अतिथी उपवनसंरक्षक चंद्रशेखरन बाला, उपवनसंरक्षकगुगामल वन्यजीव विभाग चिखलदरा के सुंत सोलंके, उपवनसंरक्षक मेलघाट की गिन्नी सिंह,वनविभाग अधिकारी अमरावती के विनोद डेहनकर, वनप्रशिक्षण संस्था चिखलदरा के यशवंत बहाले, सत्र संचालक वन प्रशिक्षण संस्था चिखलदरा के मच्छिंद्र थिगले, उपसंचालक वन प्रशिक्षण संस्था चिखलदरा के सतीश गुल्हाणे,प्रशिक्षक सुधीर आकोवार आदि की उपस्थिति में मान्यवरों के हाथओं देशमुख को प्रमाणपत्र , सम्मान चिन्ह, गोल्ड मेडल और नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। भूषन देशमुख की महाराष्ट्र टैलेंट बुक आफ रिकार्ड, लिम्का बुक में उनका कार्य व नाम पंजीयन है। 

Created On :   26 Jun 2022 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story