- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- मोटर साइकिल में घूम-घूमकर बेचता था...
मोटर साइकिल में घूम-घूमकर बेचता था नशीली दवाएं, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सीधी। कमर्जी थाना पुलिस ने अवैध नशीली कफ सिरप परिवहन करने वाले आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने 62 हजार की नशीली सिरप व मोटर साइकिल जब्त किया है। आरोपी बोरे में नशीली सिरप भरकर मऊगंज की ओर से आ रहे थे। पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की तीन व्यक्ति एक मोटर साइकिल से मऊगंज तरफ से आ रहे हैं जिनके पास एक बोरी में अवैध नशीली कफ सिरप है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशानुसार टीम बनाकर पटपरा चौराहे में घेराबंदी करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए एवं वाहन क्रमांक के आधार पर 3 व्यक्तियों को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उन लोगों के पास एक सफेद रंग की बोरी में ऑनरेक्स कंपनी की नशीली कफ सिरप मिली जिस के संबंध में वैद्य कागजात मांगे जाने पर प्राप्त नहीं हुआ। मोटरसाइकिल में सवार तीनों व्यक्तियों से नाम पूछने पर क्रमश: सभाजीत जायसवाल पिता मुन्ना जायसवाल उम्र 19 वर्ष निवासी उमरी माधो थाना मऊगंज, राजकुमार जायसवाल पिता महेश जायसवाल उम्र 21 वर्ष निवासी उमरी माधव थाना मऊगंज एवं श्याम बिहारी मिश्रा पिता रामाश्रय मिश्रा उम्र 38 वर्ष निवासी पटपरा थाना कमर्जी बताए। आरोपियों के कब्जे से उपरोक्त नशीली कफ सिरप जप्त कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग्स कंट्रोल एक्ट 1949 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त समस्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक पवन सिंह थाना प्रभारी थाना कमर्जी, उपनिरीक्षक प्रियंका कुशवाहा, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह गहरवार, आरक्षक रणबहादुर व जितेंद्र सिंह तथा महिला आरक्षक ममता व प्रतीक्षा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Created On :   31 Aug 2020 11:09 PM IST