13 अमेरिकी कमांडो समेत 100 से ज्यादा लोगों की मौत, US प्रेसिडेंट बाइडेन बोले- आतंकियों को ढूंढ़-ढूंढ़ कर मारेंगे
- 80 लोग मारे जा चुके हैं और 200 से ज्यादा लोग जख्मी हैं
- अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर 2 फिदायीन हमले
- हमले में मरने वालों में 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं
डिजिटल डेस्क, काबुल/वाशिंगटन/नई दिल्ली। अफगानिस्तान में कल यानी गुरुवार शाम काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो फिदायीन हमले हुए। अमेरिकी अखबार द वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इस हमले में 13 अमेरिकी मरीन कमांडो मारे गए हैं, जबकि 15 घायल हैं, सौ से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
"We will not forgive. We"ll not forget. We will hunt you down and make you pay," US President Joe Biden to Kabul bombers pic.twitter.com/H3BFTLzZ77
— ANI (@ANI) August 26, 2021
आतंकी संगठन ISIS के खुरासान ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी ली है। काबुल एयरपोर्ट से तमाम फ्लाइट ऑपरेशन्स बंद कर दिए गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने काबुल एयरपोर्ट हमले की निंदा करते हुए कहा कि सैनिकों की मौत बेहद दुखद है, दूसरों की जान बचाने में अमेरिकी सैनिकों का बलिदान हम कभी भुलेंगे नहीं और ना ही माफ करेंगे। हम आतंकियों को ढूंढकर मारेंगे। जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है, वह यह जान लें, हमलोग इसे माफ नहीं करने वाले हैं। ना ही इसे भूलने वाले हैं। हमलोग अब तुम्हारा शिकार करेंगे। तुम्हें इस हमले की कीमत चुकानी होगी।
We"ll rescue the American citizens from Afghanistan. We"ll get our Afghan allies out and our mission will go on: US President Joe Biden from White House pic.twitter.com/6f6ZfgxEqP
— ANI (@ANI) August 26, 2021
बता दें कि दो फिदायीन हमलों समेत 3 धमाकों से दहले काबुल एयरपोर्ट पर और भी आतंकी हमले हो सकते हैं। अमेरिकन ब्रॉडकास्ट कंपनी (ABC) के मुताबिक एयरपोर्ट के नॉर्थ गेट पर कार बम ब्लास्ट का खतरा है। ऐसे में काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने नया अलर्ट जारी किया है।
GRAPHIC: Video shows the aftermath of #Kabul airport bombing. pic.twitter.com/lzynpxITYO
— Ahmer Khan (@ahmermkhan) August 26, 2021
तालिबान ने इन विस्फोटों को "आतंकवादी कृत्य" करार दिया। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि ग्रुप ने अमेरिकियों को इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट (आईएसआईएल) के संभावित आतंकी हमले के बारे में जानकारी प्रदान की थी। इसे इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) भी कहा जाता है। जबीहुल्ला मुजाहिद ने इस बात को दोहराया कि "तालिबान आतंकवादियों को अपने अभियानों के लिए अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा।" टोलो न्यूज ने एक चश्मदीद के हवाले से कहा, यह धमाका बैरन कैंप के पास अफगानों की भीड़ के अंदर से हुआ, जो देश छोड़ने की कोशिश कर रहे थे। बैरन कैंप एयरपोर्ट से सटा हुआ है।
पेंटागन ने बताया कि अधिकारियों ने कहा है कि उनके पास खुफिया जानकारी थी कि आत्मघाती हमलावर एयरपोर्ट पर हमला कर सकते हैं। दिन में कई देशों ने आत्मघाती बम विस्फोट के खतरे की आशंका के चलते अपने नागरिकों को एयपोर्ट जाने से बचने की सलाह दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए विस्फोटों की जानकारी दी गई है। अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को एयरपोर्ट जाने से बचने और एयरपोर्ट के गेटों से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है।
Created On :   27 Aug 2021 9:07 AM IST