- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- आरएईओ आर.पी. शर्मा हुये सेवानिवृत्त
आरएईओ आर.पी. शर्मा हुये सेवानिवृत्त
![ural Extension Officer posted in Agriculture Department ural Extension Officer posted in Agriculture Department](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/03/ural-extension-officer-posted-in-agriculture-department_730X365.jpeg)
डिजिटल डेस्क, शाहनगर । कृषि विभाग में पदस्थ ग्रामीण विस्तार अधिकारी आर.पी. शर्मा की समयावधि पूर्ण एवं शासकीय सेवा कार्यकाल पूर्ण होने पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। श्री शर्मा की विदाई समारोह में बी.पी. मिश्रा एसएमएस ने तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर इनके स्वस्थ रहने की मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा सदैव बिभाग के प्रति लग्नशील एवं कर्तव्यनिष्ठ एव हमेशा अपने कार्यकाल में लग्नशील रहे हैं। शाहनगर से लेकर पन्ना तक के विभागीय कार्यों मे सदैव अव्वल एवं दक्ष रहने मे अग्रणी भुमिका रही है। कार्यक्रम मे उपस्थित बी.आर. अहिरवार प्रभारी एसएङीओ ने श्री शर्मा के सरल स्वाभाव की प्रशंसा की एवं एच.सी. प्रजापति आरएईओ की समकक्ष साथी की बिदाई समारोह पर आंखे नम हो गईं। इस अवसर पर परिवार में धर्मपत्नि श्रीमति कपूरी बाई एवं नाथूराम, शालिगग्राम गौतम, गोविन्द प्रसाद परौहा, अंबिका प्यासी, विजय दुबे, नंद कुमार प्यासी, दुर्गा तिवारी, राजेश कुररिया, पुनीत तिवारी एवं जी.ङी. खरे, आरएईओ कुलदीप त्रिपाठी, बीटीएम ब्रजभूषण अग्रवाल, आर.के. बागरी, भूपेन्द्र भारती एवं जितेन्द्र दुबे सहित चंदु चौधरी एवं समस्त स्टॉफ शामिल रहा।
Created On :   10 March 2022 3:02 PM IST