पार्टी के दौरान होटल विजन महल में हंगामा, मारपीट, तोडफ़ोड़, बंधक बनाने की कोशिश

Uproar, assault, sabotage, hostage attempts at Hotel Vision Palace during the party
पार्टी के दौरान होटल विजन महल में हंगामा, मारपीट, तोडफ़ोड़, बंधक बनाने की कोशिश
पार्टी के दौरान होटल विजन महल में हंगामा, मारपीट, तोडफ़ोड़, बंधक बनाने की कोशिश



डिजिटल डेस्क जबलपुर।  मंडला रोड, तिलहरी स्थित होटल विजन महल परिसर में शनिवार शाम जमकर हंगामा हुआ। टेंट व्यवसाइयों और होटल के कर्मचारियों व अन्य के बीच जमकर मारपीट हुई। मामला गोराबाजार थाने तक पहुंच गया। कोरोना गाइडलाइन को लेकर शादी पार्टी जैसे बड़े आयोजनों पर रोक लगाए जाने के निर्णय पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए टेंट, प्लावर, लाइट एवं डेकोशन संघों का आरोप था कि शहर की बड़ी होटलों में गाइड लाइन का उल्लंधन किया जा रहा है। वे लोग प्रमाण जुटानेंं के लिए होटल विजन महल पहुंचे वहां चल रही पार्टी की वीडियोग्राफी करने को लेकर जमकर हंगामा वाद विवाद हुआ। इस बीच होटल कर्मियों व बाउंसरों ने मिलकर विरोध करने वालो को जमकर पीटा और सभी को बंधक बना लिया। इस घटना की जानकारी लगने पर गोराबाजार पुलिस ने होटल पहुंचकर सभी को मुक्त कराया। वहीं होटल की ओर से सुरक्षा प्रमुख द्वारा हंगामा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार जबलपुर टेंट एंड वेलफेयर एसो. के राजू खालसा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को कलेक्टर से मिलकर शादी पार्टी जैसे आयोजनो पर छूट की मांग की। उनका कहना था कि कोरोना गाइड लाइन के चलते उनका व्यापार चौपट हो गया है, वहीं शहर की बड़ी होटल में धड़ल्ले से गाइड लाइन का उल्लंघन किया जा रहा है। वहां होने वाले आयोजनों में 4 से 5 लोगों की भीड़ जमा होती है और नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि कलेक्टर ने उनके आरोपों को झुठलाते हुए प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए कहा था जिसके बाद सभी संघों में यह सहमति बनी थी कि वे अपने अपने क्षेत्रों में इस तरह के आयोजनों पर नजर रखेंगे। शाम 4 बजे के करीब जानकारी लगने पर टेंट एसो. समर्थित संघोंं के कुछ लोग होटल विजन महल पहुंचे थे वहां पर जमकर हंगामा मारपीट हुई। इस घटना को लेकर जबलपुर टेंट एसो. के सदस्योंं द्वारा बताया गया कि होटल में विकाश चौधरी, अंकित साहू, पवन केशरवानी, शैलेष रावत सुनील सैनी आदि से मारपीट कर बंधक बना लिया गया था।
होटल पक्ष से दर्ज हुई एफआईआर-
उधर होटल विजन महल के सुरक्षा प्रमुख मोहित उपाध्याय ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि होटल में परविंदर सिंह बिंद्रा परिवार की गेट टू गेदर पार्टी चल रही थी जिसकी अनुमति एसडीएम रांझी से ली गयी थी। इसकी सूचना थाने में भी दी गयी थी। पार्टी के दौरान कुछ लोग जबरन होटल में घुसे और महिलाओं की फोटो खींचने लगे विरोध कराने पर उनके द्वारा छेडख़ानी, तोडफ़ोड़ मारपीट की गयी। रिपोर्ट पर टेंट एसो. के राजू खालसा सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थानें में घंटो होता रहा हंगामा-
होटल में मारपीट होने व कुछ लोगों को बंधक बनाए जाने की जानकारी लगने पर पुलिस ने होटल पहुंचकर वहां से 6 लोगों मिले जिन्हे थाने लाया गया। उधर जानकारी लगने पर टेंट एसो. के राजू खालसा, राजू राय, राजेश गुप्ता, संतोष केशरवानी, मोहित ओबेरॉय आदि पदाधिकारी व होटल संचालक संदीप विजन भी थाने पहुंच गये। वहां घंटों चले हंगामे के बाद होटल के सुरक्षा प्रमुख की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया वही दूसरे पक्ष की शिकायत को जांच में लिया गया है।

Created On :   3 April 2021 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story