UP: चंदौली के कर्मनाशा ब्रिज में पड़ी दरारें, सुरक्षा के लिए रोका गया यातयात

UP: Karamnasa Bridge linking Chandauli to Bihar out of use leading to heavy traffic snarl
UP: चंदौली के कर्मनाशा ब्रिज में पड़ी दरारें, सुरक्षा के लिए रोका गया यातयात
UP: चंदौली के कर्मनाशा ब्रिज में पड़ी दरारें, सुरक्षा के लिए रोका गया यातयात

डिजिटल डेस्क, चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में नेश्नल हाईवे 2 पर कर्मनाशा नदी पर बने एक पुल के एक खंबे में दरार आने के बाद मार्ग पर आवागमन रोक दिया गया है। चंदौली के नौबतपुर में साल 2009 में बना यह पुल उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ता है। स्थानीय निवासियों ने शनिवार को एक खंबे में दरार देखी और स्थानीय प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद पुल पर तत्काल आवागमन रोक दिया गया।

चंदौली के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कहा कि पुल पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कर रहे हैं। बिहार जाने वाले सभी भारी वाहनों को सोनभद्र और भदोही जिलों से होते हुए दूसरे मार्गो से भेजा जा रहा है।

गोल्डन काड्रैंगल प्रोजेक्ट के अंतर्गत 2009 में बने नदी पुल की लंबाई 180 मीटर है। जहां एक खंबा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, वहीं दो और खंबों में दरारें आ गई हैं। दो और खंबों में दरार आने के कारण एनएचएआई के इंजीनियर दरारों के कारणों का पता लगा रहे हैं।

Created On :   29 Dec 2019 7:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story