- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- यूनिवर्सल सेम्पो जनरल इंश्योरेंस...
यूनिवर्सल सेम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने मृतक के नाॅमिनी को नहीं दिया क्लेम
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीमा कंपनियाँ लाख दावे करें पर जरूरत के वक्त व मौत के बाद भी किसी तरह का सहयोग देने तैयार नहीं रहती हैैं। अनेक खामियाँ निकालकर पॉलिसी धारक या फिर नाॅमिनी को भटकाने के सिवाए कुछ नहीं करती हैं। यह काम आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस, बजाज एलियांज हेल्थ इंश्योरेंस, भारती एक्सा, हेल्थ इंश्योरेंस, चोला एमएस हेल्थ इंश्योरेंस, फ्यूचर जेनेरली हेल्थ इंश्योरेंस, एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस (पहले का नाम अपोलो म्युनिक हेल्थ इंश्योरेंस), आईएफएफसीओ टोक्यो हेल्थ इंश्योरेंस, मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस, नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस, न्यू इंडिया हेल्थ इंश्योरेंस, ओरिएण्टल हेल्थ इंश्योरेंस, रहेजा क्यूबीई हेल्थ इंश्योरेंस, रॉयल सुंदरम हेल्थ इंश्योरेंस, रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, एसबीआई हेल्थ इंश्योरेंस, टाटा एआईजी हेल्थ इंश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया हेल्थ इंश्योरेंस, यूनिवर्सल सोम्पो हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किया जा रहा है और जिम्मेदार पूरी तरह मौन हैं। पॉलिसी धारक बीमा कंपनियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
ब्रेन हेमरेज से दो वर्ष पहले हुई थी मौत
उत्तम नगर वेस्ट दिल्ली निवासी रश्मि गुप्ता ने शिकायत देते हुए बताया कि उनके पति मनीष गुप्ता ने यूनिवर्सल सेम्पो से स्वास्थ्य बीमा कराया था। उसमें मौत के बाद निर्धारित राशि मिलने की बात भी उल्लेखित है। पति मनीष गुप्ता की वर्ष 2020 में ब्रेन हेमरेज होने के कारण मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद बीमा कंपनी में दावा किया गया। बीमा कंपनी के क्लेम डिपार्टमेंट, सर्वेयर टीम के सदस्य परीक्षण करने आए और यह कहा था कि नाॅमिनी रश्मि को जल्द भुगतान मिल जाएगा। उनके व परिजनों के द्वारा लगातार बीमा कंपनी में संपर्क किया जा रहा है पर बीमा अधिकारियों के द्वारा पहले तो कह रहे थे कि जल्द ही आपको सारे लाभ देंगे पर अब तो उनके द्वारा किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया जा रहा है। बीमा कंपनी में पॉलिसी क्रमांक 2819/60679593/00/000 के बारे में जब भी मेल किया जाता है तो उसके किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया जा रहा है। पीड़िता का आरोप है कि बीमा कंपनी को क्लेम न देना पड़े इसके लिए कई तरह से गोलमाल किया जा रहा है। वहीं यूनिवर्सल सेम्पो के अधिकारियों के द्वारा इस संबंध में किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया रहा है।
Created On :   19 Sept 2022 4:36 PM IST