- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- नेहरु युवा केंद्र की ओर से सरदार...
नेहरु युवा केंद्र की ओर से सरदार पटेल की जयंती पर एकता दौड़
डिजिटल डेस्क, वाशिम. नेहरु युवा केंद्र वाशिम, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जिला क्रीड़ा संकुल वाशिम पर एकता दौड (Unity Run) का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक किरण सरनाईक ने की तो प्रमुख अतिथि के रुप में अरुण सरनाईक, वीरेंद्र वाटणे उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
कार्यक्रम के प्रमुख मार्गदर्शक श्रीमती लता गुप्ता, राजेंद्र शिंदे, जी.आर. मुंदडा, धनंजय वानखेडे, पुरुषोत्तम राउत व उपस्थित सभी गणमान्यजनों के हाथों दीप प्रज्वलित कर तथा सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । नेहरु युवा केंद्र वाशिम की ओर से समाज के सभी घटकाें तक राष्ट्रीय एकात्मता का संदेश पहँुचाने के उद्धेश से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम अध्यक्ष किरण सरनाईक ने सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया की प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को सरदार पटेल का जन्मदिन संपूर्ण भारत देश में राष्ट्रीय एकता दिन के रुप में मनाया जाता है । सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा भारत के राजनीतिक एकीकरण में दिए गए योगदान के कारण उनका जन्म दिन वर्ष 2014 से राष्ट्रीय एकता दिन के रुप में मनाया जा रहा है । राष्ट्रीय एकता यानी देश की आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, वैचारिक एकता, कर्म, विधि, पूजा, अर्चना और रहन-सहन तथा वेशभूषा में फर्क हो सकता है । लेकिन राजनीतिक और वैचारिक दृष्टीकोन की एकता के उद्देश्य से समाज में जनजागृति हो, इस हेतु प्रचार प्रसार होना आवश्यक है ।
इससे देश के प्रति देश के लोगों में भाईचारा अथवा अपनेपन की भावना निर्माण होकर देश मज़बूत होने की बात भी उन्होंने कही । अरुण सरनाईक, वीरेंद्र वाटणे, श्रीमती लता गुप्ता, धनंजय वानखेडे ने भी समाज के नागरिकों में राष्ट्रीय एकता निर्माण होने हेतु अपने विचार व्यक्त करते हुए मार्गदर्शन किया । बाद में एकता दौड का उद्घाटन किरण सरनाईक ने हरी झंडी दिखाकर किया । एकता दौड़ में वाशिम जिले के नागरिक बड़ी तादाद में शामिल हुए । यह एकता दौड़ जिला क्रीड़ा संकुल से बस स्टैंड, पाटणी चौक, अकोला नाका, देशमुख हास्पिटल होते हुए पुन: जिला क्रीडा संकुल वाशिम पर पहंुचकर समाप्त हुई । राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दत्ता मोहले, प्रदीप देवकर व अशांत कोकाटे ने एकता दौड़ (Unity Run) को सफल बनाने हेतु प्रयास किए । यह कार्यक्रम नेहरु युवा केंद्र वाशिम के जिला युवा अधिकारी आशिष पंत व लेखा अधिकारी अनिल ढेंगे के मार्गदर्शन में लिया गया ।
Created On :   2 Nov 2022 5:37 PM IST