मौदा के रेलवे उड़ान ब्रिज का केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने किया ऑनलाइन लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, मौदा. नागपुर जिले के मौदा तहसील से होकर रेलवे ट्रैक गुजरती है। ऐसे में कई गांवों तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को रेलवे फाटक पार करना पड़ता था। रेलवे रूट व्यस्त होने से तहसील के चाचेर, तारसा, रेवराल और खात इन 4 गांवों में अक्सर रेलवे फाटक बंद रहने से ग्रामीणों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहीं कई बार बंद रेल फाटक पार करते समय अनहोनी की आशंका भी बनी रहती है। रेलवे फाटक बंद रहने से बड़े पैमाने पर जाम लगने से स्कूली छात्रों व अस्पताल जाने वाले मरीजों को काफी परेशानी होती है।
केंद्र सरकार द्वारा रेलवे क्रॉसिंग पर उड़ान पुल बनाने की मंजूरी दी गई। जिसके तहत तहसील में 4 आरओबी का समावेश है। इनमें रेवराल गांव के रेलवे उड़ान ब्रिज का कार्य पूरा होकर ब्रिज का ऑनलाइन लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों किया गया। जिसके बाद ब्रिज से आवाजाही शुरू होने पर लोगों को राहत मिली। इस अवसर जिप सदस्य राधा अग्रवाल, पंस सभापति स्वप्निल श्रावनकर, रेवराल की सरपंच मनीषा पाटील, पिपरी के उपसरपंच चक्रधर गभणे, पूर्व सभापति मनोज कोठे, पूर्व सरपंच चिंतामण मदनकर, राजू परचुरी, बानुर के सरपंच रामाराव नलपिली, अल्का दादुरे, राकांपा अध्यक्ष आशीष पाटील, लक्ष्मण मदनकर, चंद्रभान किरपान, चंद्रशेखर कोंगे, गजानन मदनकर, राजेश कोठे, गोपाल ठोंबरे, देवचंद मस्के, अरुण मदनकर, सुक्कल पांडे, अंताराम श्रावनकर, राजेश दादुरे, अरविंद दादुरे, निलेश नागमोते, रोशन पांडे सहित परिसर के अन्य गांवों के सरपंच, उपसरपंच व सदस्य उपस्थित थे।
Created On :   23 April 2023 5:52 PM IST