एयर इंडिया के बाद अब एलआईसी को बेचने की तैयारी : सज्जन सिंह वर्मा

Union budget 2020 after air india, now preparing to sell lic said sajjan singh verma
एयर इंडिया के बाद अब एलआईसी को बेचने की तैयारी : सज्जन सिंह वर्मा
एयर इंडिया के बाद अब एलआईसी को बेचने की तैयारी : सज्जन सिंह वर्मा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश को आर्थिक बदहाली की ओर ले जा रही मोदी सरकार एयर इंडिया के बाद अब देश के गौरव कहलाने वाली एलआईसी को भी बेचने की तैयारी में है। उक्त बड़ा आरोप लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से लगाया है। वर्मा ने कहा है कि मोदी सरकार जीवन बीमा से जुड़ी निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने की तैयारी में दिख रही है। लोक निर्माण मंत्री ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी टारगेट किया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री के खेल को देश की जनता समझ चुकी है। अब वह किसी के झांसे में आने वाली नहीं है।

                                      

लोक निर्माण मंत्री  वर्मा ने मोदी सरकार के आम बजट पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आम बजट पेश होती ही बाजार का धराशाही हो जाना इस बात का संकेत है कि देश की अर्थव्यवस्था के सुधार की दिशा में इसमें कुछ भी विशेष नहीं है। उन्होंने कहा है कि कारर्पोरेट सेक्टर के लिये भी कोई विशेष कार्ययोजना नही है। वहीं बाजार को मंदी से उबारने का कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस बजट को लेकर बड़े-बड़े दावे किये जा रहे थे वह खोदा पहाड़ निकली चुहिया की तरह निकला।

Created On :   1 Feb 2020 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story