- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- तेंदूपत्ता संकलन से ग्रामीण इलाकों...
तेंदूपत्ता संकलन से ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारों को मिल रहा रोजगार
डिजिटल डेस्क, भंडारा। ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी की समस्या बढ़ गई है। महुआ फूल के मौसम के बाद यहां ग्रीष्म में ग्रामीण इलाकों में तेंदूपत्ता संकलन का सीजन शुरू होता है। इससे मजदूरों और ग्रामीणों को रोजगार मिलता है। जिससे वें अपने परिवार का जीवनयापन करते हैं। उल्लेखनीय है कि लाखनी तहसील के अनेक गांवों में तेंदूपत्ता सीजन शुरू हुआ है। ग्रीष्मकाल के समय में नागरिकों को काम नहीं मिलता, मात्र, परिसर जंगल से घिरा होने से मजदूरों को तेंदूपता संकलन की प्राकृतिक देन हैं। जिससे तेंदूपता संकलन से गरीब, जरूरतमंदों को मौसम का रोजगार उपलब्ध हो रहा है। मजदूर वर्ग तड़के से तेंदूपता जमा करने के लिए जंगल में जा रहे हैं। इससे बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है। वन्यजीवों का भय होने से वन विभाग द्वारा जंगल में जाते समय सावधान रहने की सूचना दी जा रही हैं।
Created On :   11 May 2022 7:07 PM IST