विचाराधीन कैदी ने उस्तरे से गला काट किया आत्महत्या का प्रयास

Undertrial prisoner attempted suicide by slitting his throat with a razor
विचाराधीन कैदी ने उस्तरे से गला काट किया आत्महत्या का प्रयास
अकोला विचाराधीन कैदी ने उस्तरे से गला काट किया आत्महत्या का प्रयास

डिजिटल डेस्क, अकोला। विगत 7 माह में जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने दाढी बनाते समय नाई से उस्तरा छीनकर गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। यह बात ध्यान में आते ही सुरक्षा रक्षकों ने उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में जेल प्रबंधन की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने विचाराधीन कैदी के खिलाफ आत्महत्या की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अकोला कारागृह क्रमांक 1 में तैनात सिपाही अशोक शंकर सिरसाठ ने शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि बार्शिटाकली पुलिस ने थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी अमरावती के वलगांव रोड निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद खिजर शेख हुस्नोद्दीन को धारा 307, 326, 324, 143, 147, 148, 149, 188, 504, आर्म एक्ट की धारा 4, 25, 3,25 के तहत 25 मई 2021 को गिरफ्तार किया था। न्यायालय के आदेश पर उसे 31 मई को जेल में दाखिल कराया गया था। जेल में बंद रहने के दौरान 26 दिसंबर की सुबह 10.15 से 10.55 के दौरान मुख्य सर्कल के बैरक क्रमांक 5 में हजामत के लिए बनाई गई कुर्सी पर दाढी बनाने के लिए विचाराधीन कैदी  मोहम्मद खिजर बैठा था जैसे ही हजामत करने वाले विचाराधीन कैदी विकास महादेव वाकाडे ने उस्तरे में ब्लेड डाला उसी पल मोहम्मद खिजर ने उस्तरा छीनकर स्वयं का गला काट लिया। यह बात वहां पर मौजूद अन्य कैदी तथा सुरक्षा कर्मचारी अशोक सिरसाट के ध्यान में आई उन्होंने उसे पकड़कर उसके हाथ से उस्तरा छीनकर लिया। घायल अवस्था में उसे स्टेचर पर डालकर वैद्यकीय अधिकारी के पास ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर की सलाह पर विचाराधीन कैदी को उपचार के लिए सर्वोपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने विचाराधीन कैदी के खिलाफ धारा 309 के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस निरीक्षक विलास पाटील के मार्गदर्शन में दल घटना की जांच कर रहा है। 

Created On :   29 Dec 2021 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story