झाबुआ: प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना के अंतर्गत जिले में कार्ड बनाने की विशेष मुहीम चलाई जाए - कलेक्टर रोहित सिंह

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
झाबुआ: प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना के अंतर्गत जिले में कार्ड बनाने की विशेष मुहीम चलाई जाए - कलेक्टर रोहित सिंह

झाबुआ प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना के अंतर्गत जिले में हितग्राहियों के कार्ड बनाने के लिये विशेष मुहीम चलाई जाए। जिसे हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके लिये जिला स्तर तथा विकास खण्ड स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किया जावेगा। यह निर्देश बुधवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने दिये। श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने के अभियान को सफल बनाने के लिये प्रशिक्षण का कार्यक्रम शीघ्र तय करें ताकि योजना के क्रियान्वयन में गति आ सकें। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला पंचायत की अहम भूमिका रहेगी। श्री सिंह ने इस बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की योजनाओं की प्रगति की खण्ड चिकित्सा अधिकारी वार सघन समीक्षा की। इस बैठक में थांदला खण्ड चिकित्सा अधिकारी बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने तथा प्रभारी बीएमओ को प्रसव पूर्व जांच योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। इस योजना में थांदला विकास खण्ड मात्र 74 प्रतिशत उपलब्धी हासिल की गई है। इस बैठक में विभिन्न पोर्टलों की समीक्षा की गई। प्रसव पूर्व जांच योजना के तहत् जिले में 33507 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करने का लक्ष्य था। जिसके विरूद्ध जुलाई माह तक क्रमशः 12188 तथा 12803 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। बैठक में बताया गया की जिले में इस दौरान 6987 बच्चों को पंजीयन किया गया। झाबुआ, मेघनगर, पेटलावद, थांदला में कम प्रगति होने पर शतप्रतिशत प्रगति हासिल करने के लिये एक निश्चित समयावधी दी गई है। श्री सिंह ने पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की और टीकाकरण कार्यक्रम में कम प्रगति वाले विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे इस कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति आवंटित समय सीमा में करें। उन्हांेने संस्थागत प्रसव कार्यक्रम की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिये समय सीमा तय कर बीएमओ को आवंटित किया गया है। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की और चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस बैठक में अंधत्व निवारण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। श्री सिंह ने विकास खण्डों में एम्बुलेंस तथा जननी एक्सप्रेस वाहन की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। श्री सिंह ने रामा विकास खण्ड विभिन्न पोर्टलों में बेहतर उपलब्धी प्रर्दसित करने पर बीएमओ की प्रशंसा की और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदाय करने की प्रशंसा की। रामा बीएमओ के सबसे अधिक उपलब्धी होने पर सभी अधिकारियों ने ताली बजाकर प्रशंसा की। कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि दिये गये लक्ष्य निर्धारित समय में निश्चित रूप से वे पूर्ण करेंगे। इस बैठक में मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा भी की गई। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. बघेल, डी.एच.ओ-2 श्री निसार खान पठान, डॉ. राजा राम खन्ना, जिला मलेरिया अधिकारी, टीकाकरण अधिकारी, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   27 Aug 2020 3:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story