सिलेंडर से लोड बेकाबू ट्रक टोल प्लाजा के केबिन पर पलटा, कर्मचारी घायल
डिजिटल डेस्क,सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत बहेलिया भाट में खाली सिलेंडर से लोड ट्रक टोल प्लाजा में केबिन से टकराकर पलट गया, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि गुरूवार शाम को तकरीबन साढ़े 5 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग- 39 में संचालित टोल प्लाजा के कर्मचारी अलग-अलग केबिनों में बैठकर आने-जाने वाले वाहनों की रसीद बना रहे थे, तभी रीवा की तरफ से सिलेंडर का ट्रक तूफानी रफ्तार में आया और डिवाइडर पर चढ़कर बीच वाले केबिन के ऊपर पलट गया। इस हादसे में केबिन तबाह हो गया। गनीमत रही कि उसमें बैठे कर्मचारी ने ट्रक को आते देख बाहर की दौड़ लगा दी, जिससे वह नीचे दबने से बच गया, मगर केबिन के मलबे से नहीं बच पाया।
नशे में धुत था ट्रक ड्राइवर
दुर्घटना में कर्मचारी को गंभीर चोटें आने पर तुरंत रीवा ले जाया गया, तो वहीं नशे में धुत ट्रक चालक दिनेश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी कोठी, को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच कराने के बाद हिरासत में ले लिया है। बताया गया है कि ट्रक में चार सौ से ज्यादा खाली सिलेंडर लोड थे, जो पूरी सड़क पर फैल गए। पहले तो टोल प्लाजा के कर्मचारी घबराहट में भाग निकले पर जब बाद में सिलेंडर खाली होने की बात पता चली तो लौट आए।
Created On :   24 Feb 2023 8:31 AM GMT