जमीन के विवाद मेंं चाचा की हत्या, आरोपी दोनों सगे भाई गिरफ्तार

Uncle killed in land dispute, accuseds two brothers arrested
जमीन के विवाद मेंं चाचा की हत्या, आरोपी दोनों सगे भाई गिरफ्तार
जमीन के विवाद मेंं चाचा की हत्या, आरोपी दोनों सगे भाई गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क सीधी। मझौली थाना के पुलिस चौकी पथरौला अंतर्गत ग्राम मुरतुगा मे जमीनी रंजिश के कारण दो सगे भाईयों द्वारा अपने ही अधेड़ चाचा को मौत के घाट उतार दिया गया । घटना पिछली दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बलिकरण सिंह पिता हरिहर सिंह 45 वर्ष का अपने भतीजों से जमीनी विवाद चल रहा था। जमीनी रंजिश के कारण  दोनों पक्षों मे विवाद होने लगा। इसी दौरान आरोपी रामभजन सिंह 28 वर्ष व तेजभान सिंह पिता जयराम सिंह 22 वर्ष द्वारा अपने सगे चाचा बलिकरण सिंह के ऊपर हमला करते हुए सिर मे मोटी लाठी से जोरदार प्रहार कर दिया। जिससे बलिकरण का सिर फट गया और ज्यादा रक्तश्राव होने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया गया कि उक्त घटना की सूचना पूरे दिन पुलिस को नहीं दी गई थी। अत: मृतक का शव पूरा दिन घर मे ही पड़ा रहा। लेकिन गांव वालों की समझाइश के बाद शाम को 100 डायल सहित पथरौला पुलिस को सूचना दी गई। सूचना उपरांत पथरौला चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना करते हुए पंचनामा आदि तैयार करते हुए शव को अपने कब्जे मे लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तत्पश्चात आरोपियों की तलाश शुरू की गई और दोनों आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गांव से ही दबोच लिया। 

Created On :   3 Jan 2020 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story