- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बेलगाम रफ्तार... चार भीषण सड़क...
बेलगाम रफ्तार... चार भीषण सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, चार गंभीर
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।जिले के चार थाना क्षेत्रों में शनिवार रात से रविवार शाम तक चार भीषण सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई। वहीं चार लोगों की हालत गंभीर है। रविवार दोपहर बारिश की वजह से तेज रफ्तार कार उमरानाला चौकी के लिंगा के समीप अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए सड़क किनारे खंती में जा गिरी। गनीमत है कि कार सवार लोग सुरक्षित है। कार हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा माहुलझिर के बम्हनी में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। कुंडीपुरा और देहात थाना क्षेत्र में दुर्घटना में घायल दो लोगों की जान चली गई।
दो बाइक की टक्कर, एक मृत, तीन गंभीर- फोटो परासिया
माहुलझिर के ग्राम बम्हनी के समीप रविवार दोपहर दो दुपहिया वाहनों की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार कोसमी धनराज पिता अमरलाल उईके (25) रविवार दोपहर बम्हनी साप्ताहिक बाजार करने आ रहा था। वहीं चावलपानी निवासी गिरवर कुमरे (६५) और अमरसी ककोडिय़ा (६०) अपने भांजे सिंगोड़ी निवासी 32 वर्षीय मनोहर पिता मुनीम के साथ बाइक से कोसमी जा रहे थे। बम्हनी के समीप दुपहिया वाहनों की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में धनराज की मौके पर मौत हो गई। धनराज के परिवार में एक बेटा और गर्भवती पत्नि है। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
तेज रफ्तार कार की टक्कर से गार्ड की मौत-
देहात थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि बीसापुर निवासी ४७ वर्षीय शिवप्रसाद पिता भूरा ङ्क्षसह चौरे परासिया रोड स्थित एक लॉन में गार्ड के पद पर कार्यरत था। शिवप्रसाद शनिवार रात ड्यूटी खत्म कर पैदल वापस लौट रहा था। मुल्लाजी पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल शिवप्रसाद को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कार और ऑटो की टक्कर, ऑटो चालक की मौत-
कुंडीपुरा टीआई राकेश भारती ने बताया कि बोरिया के समीप रविवार शाम अतरवाड़ा से छिंदवाड़ा आ रही ऑटो को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक नया बैल बाजार निवासी ४५ वर्षीय सुमेरचंद पिता अयोध्याप्रसाद वंशकार और निलेश पिता सुनील को गंभीर चोट आई थी। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान सुमेरचंद की मौत हो गई। कार सवार तीन लोगों को चोट नहीं आई है।
चार से पांच बार पलटी अनियंत्रित कार, सवार सुरक्षित-
नागपुर रोड स्थित देवर्धा के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी। गनीमत है कि कार सवार युवक व उसकी बेटी सुरक्षित है। लगभग पांच सेकेंड में कार के चार से पांच बार पलटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एएसआई आरके बघेल ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी निवासी ३५ वर्षीय विकास बोरकर रविवार को चार वर्षीय बेटी के साथ कार से उमरानाला की ओर आ रहे थे। ग्राम देवर्धा के समीप सड़क पर जमा बारिश के पानी की वजह से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कार सवार युवक व उसकी बेटी को चोट नहीं आई है। घटनास्थल पर डायल-१०० स्टाफ पहुंच गया था।
Created On :   29 Aug 2022 5:32 PM IST