बेलगाम कार ने वाहन चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को रौंदा

Unbridled car trampled the policemen who were checking the vehicle
बेलगाम कार ने वाहन चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को रौंदा
छिंदवाड़ा बेलगाम कार ने वाहन चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को रौंदा

डिजिटस डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के परासिया नाके पर रोजाना की तरह रविवार-सोमवार दरमियानी रात वाहन चैकिंग की जा रही थी। वीआईपी रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार स्टॉपर और एएसआई व आरक्षक को टक्कर मारते हुए एक दुकान में जा घुसी। इस दुर्घटना में दोनों पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। चैकपाइंट पर लगे अन्य पुलिसकर्मियों ने कार सवार चार युवकों को दबोच लिया है।
पुलिस ने बताया कि रोजाना की तरह परासिया नाके पर रविवार रात चैकपाइंट लगाया गया था। रात लगभग २ बजे वीआईपी रोड की ओर से आ रही कार को पुलिसकर्मियों ने रूकने का इशारा किया। कार चालक ने गाड़ी रोकने की बजाए स्टापर को टक्कर मारने के बाद पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआई ५४ वर्षीय किशोर कुमार उईके और ३६ वर्षीय हसमुख पिता धीरू रघुवंशी को गंभीर चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों पुलिसकर्मियों को निजी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। पुलिस ने कार सवार मुल्लाजी पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले २४ वर्षीय नवेद पिता नईम अहमद, शंकर नगर निवासी ३४ वर्षीय साजिद पिता सफदर अली, जबलपुर के घंटाघर निवासी ३८ वर्षीय जफर पिता हैदर अली, ईशानगर निवासी दानिश पिता नईम खान के खिलाफ धारा ३५३, २७९, ३३७, १८६ के तहत मामला दर्ज किया है।
टक्कर के बाद भागने का प्रयास, पुलिस ने दबोचा-
सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने के बाद कार एक दुकान में जा घुसी। इसके बाद चार युवकों ने पुलिसकर्मियों से बहस की और यहां से भागने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने चारों युवकों को दबोच लिया। कार सवार युवक कुकड़ाजगत स्थित एक लॉन में आयोजित शादी समारोह से लौट रहे थे।

Created On :   8 Feb 2022 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story