- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मुख्य रेलवे स्टेशन के वाशिंग पिट...
मुख्य रेलवे स्टेशन के वाशिंग पिट यार्ड में खड़ी दो कोचो में अचानक आग भड़की
डिजिटल डेस्क,कटनी। मुख्य रेलवे स्टेशन के वाशिंग पिट यार्ड में खड़ी दो रेकों में अचानक आग भड़क गई स्लीपर बोगी से शुरू हुई आग ऐसी बोगी तक पहुंच गई घटना लगभग दोपहर लगभग 1:00 बजे की बताई हुई है। धुआं उठता देख केविन मास्टर ने स्टेशन प्रबंधक को इस बात की जानकारी दी थी सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक आरपीएफ जीआरपी और कमर्शियल स्टाफ के साथ ही cm-w स्टाफ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास किए गए थे।
बोगी में सीटों के फॉर्म की वजह से तेजी से आग भड़क उठी, जिसे कंट्रोल करने के लिए रेलवे स्टेशन के कार्यालयों में लगे फर्स्ट इन यूजर को भी तुरंत बुलवाया गया स्टेशन पर वाटरिंग स्टाफ को भी आग बुझाने के लिए लगाया गया था इसके बीच फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर दो वाहन फायर ब्रिगेड के भी पहुंच गए थे अभी आग बुझाने का कार्य चालू है, लगभग डेढ़ घंटे हो चुके हैं ट्रेनों के एसी बोगी के कोच और स्लीपर बोगी के विंडो को तोड़कर आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
आग लगने का कारण पता नहीं लगा है आरपीएफ रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वाशिंग पिट कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है यहां सिर्फ एडिशनल जो कोच होते हैं वही खड़े रहते हैं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Created On :   18 Aug 2022 2:28 PM IST