उज्जैन: फसल बीमा कराने के अन्तिम तिथि

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उज्जैन: फसल बीमा कराने के अन्तिम तिथि

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। उज्जैन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री सीएल केवड़ा ने जानकारी दी कि फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 है। अत: बीमा कराने के मात्र सात दिवस शेष हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020-21 हेतु योजना के क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का चयन किया गया है। इसीलिये किसान भाईयों से अनुरोध है कि जिस बैंक से आपका किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं हलके पटवारी की जानकारी सम्बन्धित बैंक में जाकर अद्यतन करायें। अऋणी एवं डिफाल्टर किसान भाईयों से आग्रह है कि अन्तिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही अपने पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक में फार्म जमा करायें, ताकि उनकी फसलों का बीमा योजना के तहत हो सके। फसल बीमा करने हेतु अपने साथ बीमा प्रस्ताव-पत्र, भूअधिकार पुस्तिका की फोटोकापी, बोवनी का प्रमाण-पत्र (सम्बन्धित पटवारी अथवा पंचायत सचिव से प्राप्त करें), आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेनकार्ड में से कोई एक और बैंक पासबुक की फोटोकापी आवश्यक रूप से लेकर आयें, ताकि फसलों का बीमा हो सके और किसी भी प्रकार की फसल नुकसानी होने पर उसकी भरपाई हो सके।

Created On :   25 Dec 2020 2:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story