उज्जैन: ग्राम सामाजिक एनीमेटर के चिन्हांकन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उज्जैन: ग्राम सामाजिक एनीमेटर के चिन्हांकन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। उज्जैन सीईओ जिला पंचायत श्री अंकित अस्थाना द्वारा जानकारी दी गई कि सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया के सुदृढ़ीकरण हेतु ग्राम सामाजिक एनीमेटर (वीएसए) के चिन्हांकन सम्बन्धी नवीन दिशा-निर्देश शासन से प्राप्त हुए हैं। इस सम्बन्ध में प्रत्येक विकास खण्ड में ग्राम पंचायत की संख्या के आधार पर वीएसए का चिन्हांकन होना है। इसमें विकास खण्ड उज्जैन में चार समूह, एक आरक्षित, विकास खण्ड घट्टिया में चार समूह, एक आरक्षित, विकास खण्ड तराना में पांच समूह, एक आरक्षित, विकास खण्ड महिदपुर में छह समूह, एक आरक्षित, विकास खण्ड बड़नगर में पांच समूह, एक आरक्षित और विकास खण्ड खाचरौद में छह समूह, एक आरक्षित का चिन्हांकन किया जाना है। इसकी अन्तिम तिथि 28 जनवरी निर्धारित की गई है। चिन्हांकन का आधार एनएसए के प्रत्येक समूह (तीन सदस्य) हेतु सदस्यों का चयन कुछ आधार पर किया जायेगा

 इसमें एक सदस्य तकनीकी पृष्ठभूमि से (मनरेगा अन्तर्गत प्रशिक्षित बेयर फुट टेक्निशियन अथवा नेहरू युवा केन्द्र के वर्तमान अथवा पूर्व में कार्यरत विकास खण्ड युवा समन्वयक), एक सदस्य लेखा सम्बन्धी पृष्ठभूमि से (स्वसहायता समूह के अन्तर्गत बुककीपर) और एक सदस्य सामाजिक कार्य की पृष्ठभूमि से (महिला सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति/सामाजिक अंकेक्षण कार्य में पूर्व में संलग्न रह चुके वीएसए) होना चाहिये। ग्रुप सामाजिक एनीमेटर के चिन्हांकन के लिये व्यक्ति (महिला/पुरूष) सम्बन्धित ब्लॉक/क्लस्टर का निवासी होना चाहिये, उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 40 वर्ष से कम होना चाहिये, व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वी पास होना अनिवार्य होगा, जॉबकार्डधारी परिवार के सदस्य/पूर्व के वीएसए को प्राथमिकता साक्षात्कार के दौरान पांच बोनस अंक दिये जायेंगे, सामाजिक अंकेक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षण, सत्यापन, ग्राम सभा आदि हेतु आवंटित और कार्यक्रम के अन्तर्गत किसी भी प्रशिक्षण एवं सत्यापन हेतु अन्य क्षेत्र में भ्रमण करने को तैयार होना चाहिये। उक्त पृष्ठभूमि से सम्बन्धित अधिक जानकारी इच्छुक महिला/पुरूष जनपद पंचायत कार्यालय उज्जैन/घट्टिया/ तराना/महिदपुर/बड़नगर/खाचरौद और जिला पंचायत उज्जैन कार्यालय में सूचना पटल पर देख सकते हैं।

Created On :   19 Jan 2021 2:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story