खारघर में अनुयायियों की मौत मामले पर राज्यपाल से मिला उद्धव गुट का शिष्टमंडल, उच्चस्तरीय जांच की मांग

Uddhav groups delegation met the governor, demanded a high-level inquiry, a case of murder should be registered
खारघर में अनुयायियों की मौत मामले पर राज्यपाल से मिला उद्धव गुट का शिष्टमंडल, उच्चस्तरीय जांच की मांग
पोल खोल कार्यक्रम  खारघर में अनुयायियों की मौत मामले पर राज्यपाल से मिला उद्धव गुट का शिष्टमंडल, उच्चस्तरीय जांच की मांग

डिजिटल डेस्क, मुबई। शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसदों और विधायकों के शिष्टमंडल ने महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम में हुई अनुयायियों की मौत के मामले में सोमवार को राज्यपाल रमेश बैस से राजभवन में मुलाकात की। शिष्टमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने राज्यपाल से मांग की कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया- अरविंद सावंत 

महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम में हुई मौतों के मामले को विपक्ष छोड़ने के मूड में दिखाई नहीं दे रहा है। इसी मुद्दे को लेकर शिवसेना के सांसद और विधायकों ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन दिया। सांसद और प्रवक्ता अरविंद सावंत ने राज्य सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना को घटे कई दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है। सावंत ने कहा कि यह घटना कोई दैवीय घटना नहीं है, बल्कि सरकार की नाकामियों की वजह से हुई है। इस पर सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। अंबादास दानवे ने कहा, राज्यपाल के अलावा हमने नई मुंबई के पुलिस कमिश्नर मिलिंद भारंबे को भी ज्ञापन दिया है और इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। खारघर में हुई इस घटना में 14 अनुयायियों की मौत हो गई थी। सरकार इस मामले की जांच एक सदस्यीय कमेटी से कराने का आदेश पहले ही दे चुकी है। 

गठित कमेटी ने अभी तक अपनी जांच शुरु नहीं- नाना पटोले

खारघर में हुई अनुयायियों की मौत के मामले में कांग्रेस ने राज्यभर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कीं और सरकार पर हमला बोला। मुंबई में कांग्रेस दफ्तर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। घटना के इतने दिन बाद भी राज्य सरकार की तरफ से गठित कमेटी ने अभी तक अपनी जांच शुरु नहीं की है। पटोले ने कहा कि सरकार तानाशाह की तरह काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार में हिम्मत है, तो इस मामले की न्यायिक जांच कराए।

 

Created On :   24 April 2023 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story