अज्ञात वाहन की टक्कर में दुपहिया चालक गंभीर

Two wheeler serious in collision with unknown vehicle
अज्ञात वाहन की टक्कर में दुपहिया चालक गंभीर
हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर में दुपहिया चालक गंभीर

डिजिटल डेस्क, उंबर्डा बाजार. उंबर्डा बाज़ार-मनभा मार्ग पर पिंप्री वरघट मोड के समीप दुपहिया को अज्ञात वाहन द्वारा ज़ोरदार टक्कर मारने से हुए हादसे में दुपहिया चालक गंभीर रुप से घायल हो गया । यह दुर्घटना शुक्रवार 24 जून की शाम 6 बजे के आसपास घटी ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय योगेश चव्हाण मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 29 बीए 3590 पर सवार होकर मनभा से उंबर्डा बाज़ार की ओर आ रहा था की पिंप्री मोड़ के समीप दुपहिया को अज्ञात वाहन ने ज़ोरदार टक्कर मार दी । इस हादसे में योगेश चव्हाण गंभीर रुप से घायल हो गया । दुर्घटना की जानकारी मिलने पर उंबर्डा बाज़ार के कुछ सेवाभावी नागरिकों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय आरोग्यवर्धिनी केंद्र की एम्बुलेन्स से घायल को उपचारार्थ भेजा । प्राथमिक उपचार के बाद आगे के उपचार हेतु योगेश को कारंजा उपजिला चिकित्सालय भेजा गया ।

Created On :   26 Jun 2022 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story