- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- अज्ञात वाहन की टक्कर में दुपहिया...
अज्ञात वाहन की टक्कर में दुपहिया चालक गंभीर
डिजिटल डेस्क, उंबर्डा बाजार. उंबर्डा बाज़ार-मनभा मार्ग पर पिंप्री वरघट मोड के समीप दुपहिया को अज्ञात वाहन द्वारा ज़ोरदार टक्कर मारने से हुए हादसे में दुपहिया चालक गंभीर रुप से घायल हो गया । यह दुर्घटना शुक्रवार 24 जून की शाम 6 बजे के आसपास घटी । प्राप्त जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय योगेश चव्हाण मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 29 बीए 3590 पर सवार होकर मनभा से उंबर्डा बाज़ार की ओर आ रहा था की पिंप्री मोड़ के समीप दुपहिया को अज्ञात वाहन ने ज़ोरदार टक्कर मार दी । इस हादसे में योगेश चव्हाण गंभीर रुप से घायल हो गया । दुर्घटना की जानकारी मिलने पर उंबर्डा बाज़ार के कुछ सेवाभावी नागरिकों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय आरोग्यवर्धिनी केंद्र की एम्बुलेन्स से घायल को उपचारार्थ भेजा । प्राथमिक उपचार के बाद आगे के उपचार हेतु योगेश को कारंजा उपजिला चिकित्सालय भेजा गया ।
Created On :   26 Jun 2022 2:45 PM IST