मोटर लगाते समय करंट की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत

Two villagers died due to electrocution while installing motor
 मोटर लगाते समय करंट की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत
नाले के पानी से खेत की सिंचाई करने के लिए पम्प लगा रहे थे  मोटर लगाते समय करंट की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत

डिजिटल डेस्क शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ में सोमवार को रात खेत में मोटर लगाते समय करंट की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। घटना रात करीब 8 बजे की है। पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुट गई है। सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया।   पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना अंतर्गत ग्राम मुंदरिया निवासी जगन कोल व सतीश कंजर ने मऊ निवासी अमित बाजपेयी का खेत अधिया में लिया है। पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण धान की फसल सूखने लगी थी। धान को एक पानी की जरूरत थी, इसलिए दोनों ने पंप से सिंचाई करने की तैयारी कर ली थी। शाम को खेत में पंप लेकर गए थे। सिंचाई के लिए मऊ डैम के पास नाले से पानी लाने के लिए दोनों मोटर पम्प लगा रहे थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत ही गई है। मामले की जानकारी लगते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंंची। थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि ऐसा लगता है कि पहले एक व्यक्ति करंट की चपेट में आया होगा। उसे बचाने के चक्कर में दूसरा भी चपेट में आ गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
 

Created On :   20 Oct 2021 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story