प्रौढ़ की हत्या के आरोप में दो संदेही गिरफ्तार, तीसरा फरार

Two suspects arrested for murder of adult, third absconding
प्रौढ़ की हत्या के आरोप में दो संदेही गिरफ्तार, तीसरा फरार
प्रौढ़ की हत्या के आरोप में दो संदेही गिरफ्तार, तीसरा फरार



डिजिटल डेस्क कटनी।  सिटी रिपोर्टर। एनकेजे थाना क्षेत्र निवासी प्रौढ़ की हत्या के मामले में पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया हैै। पुलिस द्वारा अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए दोनों संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। हालाकि एक संदेही फरार है जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है और आज मामले का खुलासा होने की संभावना भी जताई जा रही है। गौरतलब है कि दुबे कालोनी निवासी धीरेंद्र पांडेय पिता शिवनारायण पांडेय (56) का शव विजयराघवगढ़ थानंातर्गत चपना हरदुआहार भठिया में हथेड़ा रोड के पास शुक्रवार को मिला था। पुलिस सूत्रों का मानना है कि प्रौढ़ की हत्या छपरवाह क्षेत्र में करने के बाद आरोपियों ने मृतक का चार पहिया वाहन अमकुही की पहाडिय़ों के समीप आग के हवाले कर दिया था और शव को विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के चपना के समीप फेंका था। प्रौढ़ की हत्या लूट के इरादे से करने की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वारदात में एक कबाड़ी और उसके दो साथियों की संलिप्तता बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दो माह पूर्व मृतक के घर में चोरी हुई थी। इसी संबंध में उसने पड़ोस में ही रहने वाले एक कबाड़ी से संपर्क किया था और चोरी का सामान बेचने वालों के संबंध में सुराग देने की बात कही थी। लालच में आकर कबाड़ी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्लानिंग के तहत प्रौढ़ को बुलाया था और उसकी हत्या कर दी थी। वारदात के बाद मृतक की पत्नी को भी मारने और घर से रुपयों की लूट करने की साजिश आरोपियों ने की थी लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस के अनुसार मृतक प्रापर्टी डीलर भी था और ब्याज से रुपयों का लेन देन भी करता था। विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी सुधाकर बारसकर का कहना था कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकेगी।
आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ में ही सच सामने आएगा।

Created On :   1 Aug 2021 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story