- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- नकाबपोश में आये दो लुटेरों ने कट्टा...
नकाबपोश में आये दो लुटेरों ने कट्टा अड़ाकर क्रेशर मैनेजर से सवा लाख लूटे
- कैमरे में कैद हुई घटना, आरोपियों के सिनाख्त में जुटी कोतवाली पुलिस
डिजिटल डेस्क सीधी। कोतवाली थानान्तर्गत बहेरा स्थित जय स्टोर क्रेशर में मैनेजर पर कट्टा अड़ाकर सवा लाख की लूट कर ली है। शनिवार की रात्रि करीब 9.50 बजे दो नकाबपोश आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। दोनो आरोपी हाथ में कट्टा लिये थे जबकि एक आरोपी के दूसरे हांथ मे डंडा भी रहा है। लूट की घटना क्रेशर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम बहेरा मे जय बहादुर सिंह का क्रेशर जयस्टोन क्रेशर के नाम पर संचालित हैं। क्रेशर के बगल मे कार्यालय बनाया गया है जहां दो आरोपियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। लूट के बाद दोनो आरोपी रफूचक्कर हो गए। पीडि़तो द्वारा डायल-100 पुलिस को सूचना दी गई तब पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच मे जुट गई। पुलिस द्वारा आरोपी की किसी भी तरह की सिनाख्त नहीं की जा सकी है। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा एक लाख 25 हजार रूपए की लूट की गई है। गिट्टी बेचने के बाद प्राप्त रूपए को एक काले कलर के बैग मे रखा गया था। जिसकी जानकारी आरोपियों को थी। लुटेरों को देखने के बाद कार्यालय मे उपस्थित एक युवक रूपए से भरे बैग को छिपाने लगा तभी आरोपियों के द्वारा मारपीट करते हुए बैग को छीन लिया गया। घटना के दौरान दोनो आरोपी अपनी सिनाख्त छिपाने के लिए चेहरे पर नकाब लगाए हुए थे। रूपए से भरा बैग की छीनाझपटी करते समय एक आरोपी का नकाब खुल गया जिससे उस आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे मे आ चुकी है। किंतु अभी तक पुलिस आरोपी तक पहुंच नहीं पाई है।
फुटेज खंगाल रही पुलिस
जय स्टोन क्रेशर के कार्यालय मे संचालक जय बहादुर सिंह द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जिसमें लूट की घटना कैद हो चुकी है। कैमरे का फुटेज एकत्रित कर पुलिस द्वारा आरोपियों की सिनाख्त की जा रही है किंतु अभी तक कोई खुलासा करने की स्थिति मे पुलिस नहीं है। अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध 24 घंटे बाद भादवि की धारा 394 , 323 के तहत मामला पंजीवद्ध कर लिया गया है। बता दे कि कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत लूट की इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी कोतवाल शेषमणि पटेल पंचायत मंत्री के दौरे के समय आगवानी करने चुरहट क्षेत्र में गये हुये थे।
Created On :   3 Feb 2020 3:10 PM IST