दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच, भारी बल रहा तैनात -अनूपपुर नगर में 2 दिन बाद रहा शांतिपूर्ण माहौल 

Two policemen line attached, heavy force deployed - peaceful atmosphere in Anuppur city
दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच, भारी बल रहा तैनात -अनूपपुर नगर में 2 दिन बाद रहा शांतिपूर्ण माहौल 
दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच, भारी बल रहा तैनात -अनूपपुर नगर में 2 दिन बाद रहा शांतिपूर्ण माहौल 

शांति भंग करने के तीन आरोपी भेजे गए जेल
डिजिटल डेस्क अनूपपुर।
नगर में शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल रहा। पिछले दो दिन से चल रहे तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को नगर में भारी पुलिस बल तैनात किया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात थे। इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि 27 अगस्त को जिला मुख्यालय अनूपपुर में धर्म विशेष पर किए गए विवादित पोस्ट और युवक के साथ  हुई मारपीट के बाद नगर में  तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी। भीड़ ने कुछ दुकानों को नुकसान भी पहुंचाया था। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। घटनाक्रम को देखते हुए जिला मुख्यालय में भारी बल तैनात कर दिया गया था। इधर गुरुवार देर रात कोतमा थाने में भी ऐसा ही मामला पहुंचा। एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
इन पर हुई कार्रवाई
बुधवार की रात और गुरुवार दोपहर घटित हुई घटना के बाद दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध लापरवाही किए जाने की शिकायत की गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक यूएन मिश्रा तथा सहायक उपनिरीक्षक अकबर खान को 27 अगस्त की शाम ही लाइन अटैच कर दिया। वहीं घटना में शामिल रहे तीन युवकों को शांति भंग करने के आरोप में जेल भी भेज दिया गया है।
दोपहर बाद पुलिस का फ्लैग मार्च
गुरुवार को घटित हुई घटना के बाद शुक्रवार को शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला मुख्यालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। कोतवाली में  पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने पुलिस बल को संबोधित करते हुए हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। वहीं दोपहर बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। जिला मुख्यालय के सभी तिराहे और चौराहे के साथ-साथ भीड़भाड़ वाली जगह पर भी पुलिस तैनात रही।
कोतमा में दर्ज हुआ मामला
27 अगस्त की देर रात कोतमा थाने में नगर के कुछ युवकों ने लिखित शिकायत की थी कि फेसबुक पर एक युवक के द्वारा उनके आराध्य के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है। थाना प्रभारी आर के बैश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 153 क 295, 505 (2) भादवि एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए रात्रि में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Created On :   29 Aug 2020 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story