जमीनीविवाद में दो लोगों पर टांगी और बंदूक की बट से जानलेवा हमला

Two people hanged and killed with gun butt in grassroots
जमीनीविवाद में दो लोगों पर टांगी और बंदूक की बट से जानलेवा हमला
जमीनीविवाद में दो लोगों पर टांगी और बंदूक की बट से जानलेवा हमला


डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत बदरखा गांव में जमीन के विवाद पर पिता-पुत्र ने एक युवक पर बंदूक की बट और टांगी से प्राण घातक हमला कर दिया, जिसे बचाने की कोशिश में उसके चाचा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय देवीदीन सिंह पुत्र रामराज सिंह, 9 मार्च की सुबह लगभग 7 बजे खेत की तरफ जा रहे थे, इस दौरान जैसे ही हीरा सिंह पुत्र महेश सिंह के घर के सामने पहुंचे तो आरोपी ने जमीन के पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दिया। देवीदीन के मना करने पर आरोपी ने अपने बेटे अनिल के साथ मिलकर बंदूक की बट और टांगी से हमला बोल दिया, तब युवक ने मदद के लिए गुहार लगाई तो उसका चाचा बाल्मीक सिंह और एक अन्य व्यक्ति दौड़कर आए, मगर आरोपी पीछे नहीं हटे बल्कि उनके साथ भी बुरी तरह मारपीट कर दी। इस घटना में जहां देवीदीन के सिर, दोनों हाथ, पैर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है तो बाल्मीक सिंह का सिर फट गया। घायलों को परिजनों के द्वारा रामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर  कर दिया। वहीं प्रारंभिक बयान पर मनकहरी चौकी में पिता-पुत्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 324, 506 और 34 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक अस्पताल में एमएलसी रिपोर्ट मिलने पर धारा बढ़ सकती हैं, तो जांच में बंदूक के इस्तेमाल का साक्ष्य मिलने पर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर एसपी से भी शिकायत कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
बंदूक का लाइसेंस रद्द कराने कलेक्टर को आवेदन
पीडि़त देवीदीन सिंह के परिजन राकेश सिंह ने कलेक्टर अजय कटेसरिया को ज्ञापन देकर हीरा सिंह के नाम पर जारी शस्त्र लाइसेंस को रद्द करते हुए बंदूक जब्त करने की मांग की है। आरोप है कि बंदूक के दम पर वह गांव में दबंगई करता है और लोगों को डराता-धमकाता है। इस घटना में भी आरोपी ने बंदूक की बट से पीटने के बाद जान लेने के इरादे से फायर करने की कोशिश की, मगर ग्रामीणों के एकत्र हो जाने से नाकाम रहा। ऐसे में आरोपी का लाइसेंस रद्द करना ही सभी के हित में है।
डीएफओ से भी शिकायत
राकेश सिंह ने डीएफओ से शिकायत करते हुए बताया है कि आरोपी हीरा सिंह वन विभाग में चौकीदार के पद से रिटायर हो चुका है, मगर ग्रामीण इलाके में अभी भी खुद को कर्मचारी बताकर रौब झाड़ता है। इतना ही नहीं वन भूमि में लगे पेड़ कटवाकर लकड़ी बेच रहा है, जिससे वन विभाग को भारी क्षति हो रही है तो हरियाली भी कम हो रही है। डीएफओ ने उक्त आवेदन पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Created On :   11 March 2021 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story