अलग-अलग हादसों में दो लोगो की हुई मौत

Two people died in separate accidents
अलग-अलग हादसों में दो लोगो की हुई मौत
सिवनी अलग-अलग हादसों में दो लोगो की हुई मौत

डिजिटल डेस्क, सिवनी । जिले के दो क्षेत्रों में हुए अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। घटनाएं कुरई के खवासा और केवलारी के धानागाढ़ा इलाके में हुई। पहली घटना खवासा गांव में हुई जहां  तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  नागपुर के कामठी निवासी १६ वर्षीय जुबैर पिता नासिर अहमद खवासा में अपनी मौसी के घर पर शादी समारोह में शामिल होने आया था। दूसरे दिन शादी के आयोजन के बाद वह दो बच्चों के साथ नहाने के लिए सागर स्थित तालाब  में नहाने गया था। नहाते वक्त वह गहरे पानी में चले गया। उसके साथ के दो बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे। जुबैर को किसी तरह तालाब से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची।  शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत
केवलारी थाना अंतर्गत धानागाढ़ा गांव के पास रविवार की रात कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लोपा गांव निवासी ३३ वर्षीय अरूण पिता स्व. विजेंद्र साहू केवलारी विपणन संघ केवलारी के उप केंद्र बोथिया में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। वह रात को करीब दस बजे बाइक से अपने घर जा रहा था।  तभी केवलारी की ओर से आ रही कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके केवलार के अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने अरूण को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Created On :   24 May 2022 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story