- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- गाज की चपेट में आने से दो लोगों की...
गाज की चपेट में आने से दो लोगों की मौतें
डिजिटल डेस्क कटनी। जिले में बीते 24 घंटे में जिले में चार अकाल मौतें दर्ज की गईं। गाज गिरने से किशोर एवं युवक की जान चली गई। वहीं रेल ट्रैक पर एक अन्य युवक की दो टुकड़े लाश मिली। जबकि सर्पदंश से किशोर एवं वृद्ध की मौत हो गई। रीठी थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत करहैया निवासी 19 वर्षीय सूरज पटेल पिता द्वारका पटेल की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना शाम की है। बताया गया है कि सूरज रोज की तरह भैंस चराने जंगल की ओर गया था। शाम को अचानक बारिश होने लगी। बारिश से बचने सूरज महुआ के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी तेज गडगड़़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही सूरज की दर्दनाक मौत हो गई। रीठी पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर मर्ग प्रकरण दर्ज किया। गाज गिरने की दूसरी घटना बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम चांदन में हुई। यहां रविवार दोपहर अनुज पिता रामलाल यादव (16) बारिश से बचने चांदन निवासी प्रेमलाल के खेत में लगे महुआ के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।
रेलवे ट्रेक पर दो हिस्से में मिली लाश-
रीठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटनी-बीना रेल खंड के टहकारी व कैना गेट के बीच सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे रेलवे ट्रेक पर एक युवक की दो हिस्सों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बडग़ांव निवासी मैकू आदिवासी (32) के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची जीआरपी व रीठी पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रीठी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मैकू आदिवासी अपनी नानी यहां ग्राम टहकारी में रहता था। वह रविवार रात घर नहीं लौटा था। सोमवार सुबह उसकी लाश रेलवे टे्रक पर मिली। पुलिस मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। सोते समय किशोर और खेत में वृद्ध को सर्प ने काटा-उमरियापान थाना क्षेत्र के मंगेली में नितिन पिता रामनाथ पटेल (14) को सोते समय जहरीले सर्प ने हाथ में डस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं ग्राम देमापुर में सोने सिंह (65) खेत में काम रहा था उसी दौरान पैर में जहरीले सर्प ने डस लिया। बुजुर्ग वहीं बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल उसे उमरियापान अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों मामलें में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपे एवं मर्ग प्रकरण दर्ज किए।
Created On :   13 Sept 2021 5:59 PM IST