बालाघाट जिले में दो और मरीज कोरोना पाजेटिव पाये गये

Two more patients found corona positive in Balaghat district
 बालाघाट जिले में दो और मरीज कोरोना पाजेटिव पाये गये
 बालाघाट जिले में दो और मरीज कोरोना पाजेटिव पाये गये

डिजिटल डेस्क बालाघाट । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 जुलाई को देर रात्रि में आईसीएमआर लैब जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बालाघाट जिले में दो और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। यह मरीज सीआरपीएफ की भरवेली स्थित बटालियन के जवान है, जो बटालियन के पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए जवानों के संपर्क में आये थे। इनमें से एक जवान सीधी जिले का एवं एक जवान आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले का है। यह दोनों जवान छुट्टी से 18 जून को बालाघाट भरवेली वापस पहुंचे है। कोरोना पॉजिटिव इन नये मरीज को उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती करा दिया गया है। 
 डॉ पांडेय ने बताया कि डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी, बालाघाट में उपचार के लिए भर्ती कोरोना पाजेटिव मरीजों में से आज 04 मरीजों को शासन के प्रोटोकाल के अनुसार ठीक हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार गायखुरी के इस सेंटर में अब उपचार के लिए कोरोना पाजेटिव 17 मरीज भर्ती है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 42 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं इनमें से 25 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 17 मरीज उपचार के लिए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती है।
 

Created On :   7 July 2020 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story