- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- डेढ़ लाख के मोबाइल के साथ दो बदमाश...
डेढ़ लाख के मोबाइल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सतना। राजकीय रेल पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख के मोबाइल और मंगलसूत्र बरामद किए हैं। उप थाना प्रभारी गोविंद त्रिपाठी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के रायबरेली निवासी अखिलेश कुमार तिवारी अपनी पत्नी के साथ बीते 18 मार्च को यशवंतपुर एक्सप्रेस में सवार होकर जबलपुर से रायबरेली जा रहे थे, तभी सतना स्टेशन पर एक बदमाश ने खिड़की से हाथ डालकर पत्नी का मंगलसूत्र और मोबाइल छीन लिया। यह शिकायत मिलने पर धारा 392 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। डेढ़ माह तक चले प्रयासों के बाद अंतत: साइबर सेल से मिले सुराग पर आदर्श नगर हवाई पट्टी निवासी गोलू उर्फ आरके दाहिया पुत्र दयाराम 19 वर्ष, को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने खुलासा किया कि शातिर बदमाश सनी उर्फ इमरान पुत्र गफ्फार खान 28 वर्ष और फारूख उर्फ छोटा बंदर निवासी नजीराबाद, ट्रेनों में लूट व चोरी कर सामान बेचने के लिए देते हैं। आरोपी से कुल 13 मोबाइल बरामद किए गए, जिनमें से कुछ फोन उसने कम कीमत पर लोगों को बेच दिए थे, जिनकी कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए निकाली गई।
नजीराबाद में मिला मुख्य आरोपी ---
गोलू दाहिया से मिली जानकारी के बाद जीआरपी ने इमरान और फारूख की तलाश तेज कर दी। इसी दौरान रविवार रात को मुखबिर से खबर मिली कि इमरान नजीराबाद आउटर पर वारदात के इरादे से मौजूद है, लिहाजा फौरन दबिश देकर उसको पकड़ लिया गया। तब आरोपी ने लूट में शामिल होने का जुर्म स्वीकार करते हुए मंगलसूत्र बरामद करा दिया, लेकिन उसका साथी फारूख उर्फ छोटा बंदर पकड़ में नहीं आया। गिरफ्त में आए बदमाश के खिलाफ जीआरपी सतना के अलावा जबलपुर, कटनी, सिटी कोतवाली और कोलगवां में भी अपराध दर्ज हैं। जीआरपी ने दोनों को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में उप थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक संजय माझी, नरेश कुमार, आरक्षक गणेश तिवारी, अवधेश मिश्रा और जितेन्द्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   3 May 2022 5:34 PM IST