फर्जी कॉल में फंसकर पलभर में गंवा दिए पौने दो लाख रुपए

Two million rupees lost in a moment due to being caught in fake call
फर्जी कॉल में फंसकर पलभर में गंवा दिए पौने दो लाख रुपए
फर्जी कॉल में फंसकर पलभर में गंवा दिए पौने दो लाख रुपए

केवायसी अपडेट करने के नाम पर बातों में फंसाया, पांच बार में पार कर दी मोटी रकम
डिजिटल डेेेस्क  बालाघाट ।
साइबर अपराध जिले में अपने पैर पसार रहा है। अपनी बातों में बहला-फुसलाकर ये शातिर चंद मिनटों में बैंक खाते में जमा मेहनत की कमाई गायब कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के कटंगी क्षेत्र का आया है, जहां पीडि़त सविंद्र कोचर के खाते से शुक्रवार को उनके बैंक खाते से पांच बार अलग-अलग राशि निकाल ली गई। पीडि़त के अनुसार, उनके खाते से घंटेभर में एक लाख 75 हजार रुपए निकाल लिए गए। सविंद्र ने बताया कि मुझे शुक्रवार दोपहर एक अनजान नंबर से कॉल आया। उसने बीएसएनएल केवायसी अपडेट करने के नाम पर मुझे बातों में फंसाया। उसने मुझे बैंक खाता सहित अन्य जानकारी मांगी। लगभग एक घंटे तक अपराधी ने मुझे बातों में उलझाए रखा। इस दौरान उसने स्क्रीन शेयर करते हुए मेरे बैंक से जुड़ी जानकारी और ओटीपी की जानकारी ले ली। इस दौरान छोटी बेटी कमरे से निकलकर मुझे जानकारी देने से रोका, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कुछ देर बाद एक के बाद एक पांच बार मेरे खाते से कुल 1 लाख 75 हजार रुपए निकाल लिए गए। बाद में उस नंबर पर जब फोन लगाया तो अननोन नंबर बताकर फोन काट दिया गया। पीडि़त ने उक्त मामले की रिपोर्ट कटंगी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है।          
  इनका कहना है 
इस मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण जांच हेतु साइबर सेल को सौंप दिया गया है ।
श्रीनाथ झरबड़े टीआई कटंगी

Created On :   8 May 2021 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story