लोन मंजूर होने की जानकारी देकर खाते से उड़ाए दो लाख रुपए

Two lakh rupees blown out of the account by giving information about loan sanction
लोन मंजूर होने की जानकारी देकर खाते से उड़ाए दो लाख रुपए
भंडारा लोन मंजूर होने की जानकारी देकर खाते से उड़ाए दो लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, भंडारा। मोबाइल पर फोन कर लोन मंजूर होने की बात कहकर लगभग दो लाख तीन हजार 371 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया। इसे लेकर आंधलगांव पुलिस ने किशोर शंकर तिजारे (35) की शिकायत पर तीन लोगों पर 27 अप्रैल को मामला दर्ज किया है। आरोपियों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के राजू कुमार सक्सेना, कैनरा बैंक के अनु कुमार, स्टेट बैंक आफ इंडिया के संजय सहानी का समावेश है। काटी ग्राम निवासी किशोर शंकर तिजारे (35) को यूनियन बैंक के राजू कुमार सक्सेना ने फोन कर लोन मंजूर होने की बात कहकर इंशुरन्स, लोन टैक्स, पैन कार्ड अपलोड चार्ज, सीएसटी टैक्स भरने के अलग-अलग चरणों में रुपए मांगें। किशोर तिजारे के बैंक खाते से दो लाख तीन हजार 371 रुपए निकाल लिए। इसे लेकर किशोर शंकर तिजारे ने आंधलगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने धारा 419, 420, भादंवि उपधारा 66 (ड) सूचना तंत्रज्ञान अधिनियम 2000 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक शिरभाते कर रहे हैं। 

 

Created On :   29 April 2022 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story