- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- जिले के दो लाख किसानों ने निकाला...
जिले के दो लाख किसानों ने निकाला फसल बीमा
डिजिटल डेस्क, अकोला। खरीफ मौसम के लिए सरकार ने किसानों को फसल बीमा योजना के तहत के तहत बीमा निकालने की अपील की गई थी। इसके लिए 31 जुलाई तक की समयावधि दी गई थी, बीमा कंपनी के अंतिम दिन तक जिले के 1 लाख 96 हजार किसानों ने अपनी फसल का बीमा करवाया है। इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसल चौपट हो गई है। जिन किसानों ने इस योजना का लाभ लिया है उन्हें आर्थिक नुकसान से कुछ राहत मिलने की संभावना है। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ मौसम 2022 संचालित करने की अनुमति कृषि विभागन ने 1 जुलाई को मान्यता दी थी। जिसके बाद कृषि विभाग ने किसानों ने अपनी फसल का बीमा निकालने का आवाहन किया था। इस योजना की अंतिम तिथी 31 जुलाई थी, योजना के आरंभ में किसानों का कोई विशेष रूख बीमा निकालने के लिए दिखाई नहीं दे रहा था। क्योंकि विगत वर्ष निकाले गए फसल बीमा की रकम अभी तक किसानों को नहीं मिल पाई है। वहीं फसल बीमा निकालने के दौरान कुछ किसानों को तकनीकी समस्या से दो चार हाथ करना पड़ा था। इस योजना के अंतिम समय में किसानों ने फसल बीमा योजना निकालने में गति दिखाई दी।
योजना के अंतिम दिन तक जिले के 1 लाख 96 हजार 148 किसानों ने बीमा निकालते हुए 683.55 करोड़ का भुगतान किया। अकोला जिले में फसल बीमा के लिए आयसीआयसीआय लॉबार्ड जनरल इन्शुरन्स कंपनी को तैनात किया गया है। इस फसल बीमा योजना के लिए 1 करोड़ 52 लाख 818.84 हेक्टेयर जमीन पर बुआई की गई फसल को संरक्षित किया गया है। वहीं कृषि विभाग की ओर से खरीफ मौसम 2022-23 में सोयाबीन, मूंग, उड़द, तुवर, कपास व ज्वार फसल के लिए निकाले जाने वाली बीमा फसल योजना के तहत शामिल होने की अपील की गई है।
Created On :   1 Aug 2022 5:53 PM IST