जयंत खदान के वेस्ट सेक्शन में दो होलपैक आमने सामने से टकराए -बड़ा हादसा टला

Two Holpacs collided head-on in the West section of Jayant mine - Big accident averted
जयंत खदान के वेस्ट सेक्शन में दो होलपैक आमने सामने से टकराए -बड़ा हादसा टला
जयंत खदान के वेस्ट सेक्शन में दो होलपैक आमने सामने से टकराए -बड़ा हादसा टला

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (जयंत)। रविवार की अलसुबह जयंत कोयला क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। खदान के वेस्ट सेक्शन कोयला लोड कर जा रहे दो होलपैक की आमने सामने टक्कर हो गयी। दुर्घटना में दोनों आपरेटर पूरी तरह से सुरक्षित बच गये हैं लेकिन डम्परों में भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद सकते में आया जयंत खान प्रबंधन मौके पर पहुंचकर आपरेटरों से पूछतांछ की है फिलहाल दोनों को किसी प्रकार की चोटे नहीं आने से राहत की सांस ली है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सुबह तकरीबन 4.30 बजे खदान के वेस्ट अनुभाग में कोमात्सू का 100 टन भार क्षमता वाला डम्पर क्रमांक 281 और कैट का 190 टन भार क्षमता वाला डम्पर क्रमांक 902 अचानक आमने सामने आ गये। जब तक आपरेटर कुछ समझ पाते दोनों में जोरदार टक्कर हो गयी। जिसके सामने का रेडिएटर व केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों डम्पर मौके  पर भी खड़े हो गये। दोनों आपरेटर सुरक्षित निकल आए हैं, घटना की त्वरित जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद कई घंटे तक कर्मचारी दहशत में रहे। घटना किन कारणों से हुई है इसकी फिलहाल जानकारी नहीं हो पायी है। सुरक्षा टीमों ने सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।

Created On :   2 Nov 2020 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story