- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- लॉकडाउन-2 उल्लंघन मामले में नपे दो...
लॉकडाउन-2 उल्लंघन मामले में नपे दो कर्मचारी,पहले से ज्यादा सख्ती
डिजिटल डेस्क बालाघाट । कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है। बुधवार को कलेक्टर दीपक आर्य ने लॉकडाउन की स्थिति में अनावश्यक रूप से घूमते हुए पाए जाने पर दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर श्री आर्य ने 14 अप्रैल की शाम को बालाघाट में नगर भ्रमण के दौरान इन दोनों कर्मचारियों को अनावश्यक घूमते हुए पाया था। जानकारी के अनुसार परसवाड़ा विकासखंड की आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक अनामिका जैन बिना कारण से बालाघाट नगरीय क्षेत्र में स्कूटी पर घूमते हुए पाई गई थी। इसी प्रकार बालाघाट तहसील के पटवारी कैलाश एड़े भी लाकडाउन का उल्लंघन करते हुए बिना कारण से घूमते पाए गए। शासकीय कर्मचारी होने के बाद भी लाकडाउन का सख्ती से पालन नहीं करने के कारण कलेक्टर श्री आर्य ने इन दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं।
इधर दस लोगों के विरूध्द दर्ज हुआ प्रकरण
कोरोना वायरस कोविड-19 से निपटने किये गये लॉक डाउन के दौरान जिले में पुलिस लगातार लोगों से घरों से बाहर नहीं निकले की अपील कर रही है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। बावजूद इसके लोग लॉक डाउन के दौरान घूम रहे है, जिनके खिलाफ पुलिस अब सख्ती से निपटने में लगी है। जिसके चलते लगातार पुलिस द्वारा लॉक डाउन उल्लंघन का अपराध दर्ज किया जा रहा है।
हट्टा में 9 तो वारासिवनी में एक प्रकरण
इसी कड़ी में हट्टा और वारासिवनी पुलिस लॉक डाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। कुल 10 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्व किया गया है। यहां हट्टा पुलिस ने एक ही दिन में सर्वाधिक 9 लोगों के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। हट्टा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अपरान्ह 4 बजे पाथरी चौक पर झुंड बनाकर खेलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने यहां पहुंचकर देखा तो लगभग 9 लोग झुंड बनाकर खेल रहे थे जिसमें शामिल पाथरी निवासी महेश उर्फ लालु और दहीगढ़वा निवासी अखिलेश, लोकेश , वंशपाल , गोलू, अनिल, पंकज, मुकेश, अरविंद के खिलाफ धारा 188,269 ताहि. का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। इसी प्रकार वारासिवनी पुलिस ने वारासिवनी जनपद पंचायत के सामने सिकंद्रा निवासी 56 वर्षीय जगदीश पिता चरणदास के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन के मामले में धारा 188 ताहि. के तहत मामला कायम किया है।
Created On :   16 April 2020 7:01 PM IST