इलाज के दौरान दो की मौत, परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर की तोडफ़ोड़

Two died during treatment, family broke up in hospital due to uproar
इलाज के दौरान दो की मौत, परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर की तोडफ़ोड़
इलाज के दौरान दो की मौत, परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर की तोडफ़ोड़

डिजिटल डेस्क दमोह/पथरिया । नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक महिला व एक पुरूष की इलाज के दौरान मौत होने के बाद उनके आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए तोडफ़ोड़ कर दी। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे बोतराई निवासी विमला समदडिय़ा 70 वर्ष को उसके परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया लेकर गए थे। वहीं करीब 11 बजे नगर के वार्ड क्रमांक एक में रहने वाले रज्जू पटैल 45 वर्ष को भी उसके परिजन इलाज के लिए लेकर पहुंचे। ड्यूटीरत डॉॅ.रोहित गर्ग ने इलाज शुरू किया, लेकिन दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने इलाज में लापरवाही व देरी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल में तोडफ़ोड़ करने की कोशिश की। हंगामा काफी देर तक चलता रहा। सूचना पर पथरिया थाना टीआई स्टाफ के साथ पहुंचे और मामला शांत कराया।  
हम सभी जान बचाकर भागे-सीबीएमओ डॉ. ई मिंज ने बताया कि महिला विमला को जब अस्पताल लाया गया था तो उसकी सांस रुक रही थी। उसके अस्पताल आते ही इलाज शुरू हो गया था, लेकिन इस दौरान महिला का निधन हो गया। इसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोडफ़ोड़ की। हम लोगों को मारने का प्रयास किया। हम सभी जान बचाकर भागे। मामले की शिकायत पुलिस थाना पथरिया में एक आवेदन देकर की गई है। साथ ही अस्पताल में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात करने की मांग की है। दोनों परिवार के 3-3 सदस्यों पर मामला दर्जपथरिया थाना प्रभारी ब्रजेश पांडेय ने बताया कि गुरुवार की सुबह 10 व 11 बजे के बीच में बोतराई निवासी विमला समदडिय़ा 70 वर्ष व नगर के वार्ड नंबर एक निवासी रज्जू पटैल 45 वर्ष को उनके परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए हुए थे। ड्यूटी पर तैनात डॉ. रोहित गर्ग ने उनका इलाज शुरू किया लेकिन इस दौरान उनकी मौत हो गई। इस पर मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और तोडफ़ोड़ की। मामले की शिकायत सीबीएमओ व स्टाफ द्वारा करने पर उक्त परिवार के तीन-तीन लोगों पर डॉक्टर प्रोटक्शन एक्ट की धारा 3/4 एवं आईपीसी की धारा 188.353 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
 

Created On :   30 April 2021 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story