प्रथम वर्ष के छात्रों का दो दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम ‘‘दीक्षारंभ’’ आयोजित

Two days of first year students at Rabindranath Tagore University Induction program Diksharambh organized
प्रथम वर्ष के छात्रों का दो दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम ‘‘दीक्षारंभ’’ आयोजित
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष के छात्रों का दो दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम ‘‘दीक्षारंभ’’ आयोजित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत समारोह और इंडक्शन प्रोग्राम संपन्न हुआ। दीक्षारंभ में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अगम जैन (आईपीएस), एडीसी माननीय राज्यपाल मध्यप्रदेश, श्री अमोघ गुप्ता, चेयरपर्सन स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल, विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया और कुलसचिव डाॅ. विजय सिंह उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अगम जैन ने विद्यार्थियों को अपने  विश्वविद्यालय  के जीवन पर लिखी किताब ‘कभी गांव कभी कालेज’ का जिक्र करते हुए बताया कि मैंने जिस  विश्वविद्यालय  से पढ़ाई की और आज जब आपके  विश्वविद्यालय  में आया तो मुझे कई मायनों में दोनों  विश्वविद्यालय  में समानता दिख रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आपका ज्ञान ही आपको नई उंचाईयों तक ले जाएगा। आप अपना लक्ष्य अभी से तय करें। आप अपनी फैकल्टी का सम्मान करें। आप विश्वविद्यालय के प्रारंभिक वर्ष को सजगता से लें। आप प्रतिदिन लाइब्रेरी जाइए। कोई भी एक स्पोर्ट्स में अवश्य सहभागिता करें।

विश्वविद्यालय के कुलपति, डाॅ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया और कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने नए सत्र में आने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम से विद्यार्थी अपने विभाग और विश्वविद्यालय को समझेंगे। उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय का फोकस कौशल विकास पर है। विश्वविद्यालय में निश्चित ही आपके सपने साकार होंगे और आप अपने जीवन में अच्छे प्रोफेशनल बनेंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में डीन एकेडमिक डाॅ. संजीव गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि विद्यार्थी समाज के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने एकेडमिक के महत्व को भी रेखांकित किया।

दीक्षारंभ के दूसरे दिन ‘भविष्य के अवसरों और करियर मार्गदर्षन’ पर प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया। श्री अमोघ गुप्ता ने विद्यार्थियों से कहा कि आप ऐसे स्वप्न देखें जिससे राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा मिले। ये आपको विचार करना होगा कि आप सोते हुए स्वप्न देखेंगे या स्वप्न पूरा करने के लिये सोना भी छोड़ देंगे। तभी आप लक्ष्य को पा सकेंगे। आप जब शिक्षा ग्रहण करने आए हैं तो आप राष्ट्रवान, सदाचारी, चरित्रवान और स्वावलंबी बनने पर भी ध्यान केन्द्रित करें।  

इस मौके पर सभी विभागों के डीन उपस्थित थे। जिन्होंने अपने विभागों की विस्तृत जानकारी दी। विश्वविद्यालय में स्थापित एनएसएस, एनसीसी, स्पोर्ट्स, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट, सेंटर आॅफ एक्सीलेंस के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय में संचालित हो रही गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रुचि मिश्रा तिवारी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फैकल्टी और विद्यार्थी शामिल हुए।

Created On :   8 Sept 2022 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story