किसान व भूमाफिया से होगी दो करोड़ 61 लाख रुपए की वसूली

Two crore 61 lakh rupees will be recovered from farmers and land mafia
किसान व भूमाफिया से होगी दो करोड़ 61 लाख रुपए की वसूली
भंडारा किसान व भूमाफिया से होगी दो करोड़ 61 लाख रुपए की वसूली

डिजिटल डेस्क, भंडारा. निवासी प्रयोजनार्थ जमीन अकृषक होते हुए भी भूमाफियाओं ने खेत जमीन की रजिस्ट्री कर दुय्यम निबंधक कार्यालय को मिलने वाले शासन के जमीन राजस्व व आयकर विभाग के लाखों रुपए डूबाने के मामले में तहसीलदार महेश शितोले ने किसान व भूमाफिया से वसूली के आदेश दिए हंै। दोनों से कुल दो करोड़ 61 लाख रुपए वसूलने का पत्र दुय्यम निबंधक कार्यालय को 15 सितंबर को प्रेषित किया गया है जो दो दिन पहले दुय्यम निबंधक को िमला है। यह प्रकरण लाखनी के गट क्रमांक 250, 527 व 864/1 की जमीन का है। लाखनी शहर व परिसर की उपजाउ जमीन नाममात्र दरों में लेकर अकृषक आदेश होते हुए कृषि भूमि दिखाकर लाखनी में रजिस्ट्री की थी। इसे लेकर स्थानीय समाजसेवी डा. दीपराज इलमकर ने तहसीलदार महेश शितोले से 13 जून को शिकायत की थी।

तहसीलदार ने पत्र क्रमांक अका / प्रस्तु 1 / कावी / 1724 दिनांक 1 जुलाई 2022 के तहत दुय्यम निबंधक श्रेणी 1 लाखनी को जांच के लिए नियुक्त किया। इस दौरान गट क्रमांक 250, 527 व 834 / 1 इस गट क्रमांक के दस्तावेजों की जांच कर प्रत्यक्ष मौके की जांच कर उपरोक्त जमीन अकृषक प्रयोजनार्थ परावर्तित करने की रिपोर्ट सह जिला निबंधक श्रेणी 1 तथा मुद्रांक जिलाधिकारी को प्रस्तृत की। इसमें राजस्व व आयकर विभाग के लाखों रुपए डूबाने की रिपोर्ट तहसीलदार लाखनी को प्राप्त होने पर राजस्व वसूली के आदेश दुय्यम निबंधक को 15 दिन पहले ही दिए गए किंतु यह आदेश दुय्यम निबंधक को दो दिन पहले प्राप्त हुए। 

इनसे होगी वसूली

गट क्रमांक 250 जमीन मालिक नरेश मेश्राम, शिवकुमार मेश्राम, खरीददार अरुण मोटघरे 46 लाख 58 हजार 400 रुपए, गट क्रमांक 527 जमीन मालक अजय खेडीकर व अन्य पांच, खरीददार अरुण मोटघरे व शारदा अरुण मोटघरे एक करोड़ 55 लाख 51 हजार 875 रुपए, गुट क्रमांक 864 / 1 जमीन मालिक अनंतराव खेडीकर, खरीदी करने वाला अजहर जफर शेख 58 लाख 89 हजार 600 रुपए ऐसे कुल दो करोड़ 60 लाख 99 हजार 875 रुपए वसूल किए जाएंगे। 

वरिष्ठों को भेजा पत्र

उदाराम ढोमने, दुय्यम निबंधक, श्रेणी 1 लाखनी के मुताबिक मा. तहसीलदार द्वारा गट क्रमांक 250, 527 व 864 / 1 जमीन मालिक व खरीददार से दो करोड़ 60 लाख 99 हजार 875 रुपयों के वसूली का पत्र दिया है। लेकिन वसूली के अधिकार हमे नहीं है। इस लिए सहा. जिला निबंधक श्रेणी 1 तथा मुद्रांक जिलाधिकारी को भेजा गया है। 

 

Created On :   30 Sept 2022 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story