12 फीट गड्डे के पानी में डूबने से दो बालकों की मौत

Two boys died due to drowning in 12 feet of pit water
12 फीट गड्डे के पानी में डूबने से दो बालकों की मौत
सड़क निर्माण के चलते मिट्टी निकालने ठेकेदार ने खोदा था गड्डा 12 फीट गड्डे के पानी में डूबने से दो बालकों की मौत


डिजिटल डेस्क बालाघाट/लांजी। लांजी थाना अंतर्गत ग्राम पौंडी नाले पर बने एनिकट के पास ठेकेदार द्वारा खोदी गई मिट्टी के कारण बने 12 फीट गहरे गड्ढे में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त स्थान पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। यहां पास ही खोदे गए गड्ढे के किनारे मिट्टी के पास 4 से 5 बच्चे रविवार दोपहर 3.30 बजे के आसपास खेल रहे थे, तभी अचानक मिट्टी के धसकने से एक बालक गड्डे में समा गया, जबकि दूसरे बच्चे की उसे बचाने की कोशिश  में जान चली गई। गड्डे में बारिश का पानी जमा था। इस घटना में मनीष पिता बसंत बिलावर उम्र-13 वर्ष और समीर पिता जगदीश गुरदे उम्र-14 वर्ष की मौत हो गई। बताया गया कि दोनों बालक गांव के ही कुछ लड़कों के साथ नहाने व मछली मारने गए थे। तभी खेल-खेल में ये बड़ा हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।  
मनीष को बचाने गया समीर भी डूब गया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा गड्ढे के किनारे पड़ी मिट्टी के धसकने से हुआ। गड्डा करीब 10 से 12 फीट गहरा था। हादसे के वक्त सबसे पहले मनीष डूबने लगा और खुद को बचाने के लिए हाथ हिलाने लगा। ये देखकर समीर उसे बचाने गया। मनीष का हाथ पकड़ते ही समीर भी गड्ढे में समा गया। दोनों को डूबता देख ग्रामीण वहां पहुंचे और जैसे-तैसे दोनों को गड्ढे से बाहर निकाला। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचा, जिससे दोनों को सिविल अस्पताल, लांजी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया।    
इनका कहना है
कुछ बच्चे नाले के पास खेल रहे थे, तभी मिट्टी धसकने से एक बालक गड्डे में जा गिरा। उसे बचाने के चक्कर में दूसरे बालक की भी जान चली गई। मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। ठेकेदार के पास गड्ढा खोदने की परमिशन थी या नहीं, इसकी भी पतासाजी की जा रही है।
दुर्गेश आर्माे, एसडीओपी, लांजी

Created On :   26 Sept 2021 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story