रेत तस्करी करते  दो गिरफ्तार, पांच लाख का माल जब्त

Two arrested while smuggling sand, goods worth five lakh seized
रेत तस्करी करते  दो गिरफ्तार, पांच लाख का माल जब्त
कार्रवाई रेत तस्करी करते  दो गिरफ्तार, पांच लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट. शहर के विठोबा चौक परिसर में ट्रैक्टर चेचिस नंबर 01827 से अवैध रूप से रेत की  ढुलाई करते हुए दो आरोपियों को हिंगणघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम प्रवीण रमेशराव थुटे और स्वप्निल सुरकार दोनों निवासी निशानपुरा हिंगणघाट बताए जाते हैं।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्तचरों से सूचना मिली थी कि विठोबा चौक परिसर से अवैध रेत की ढुलाई की जाने वाली है।  इस पर पुलिस ने जाल बिछाकर ट्रैक्टर चेचिस नंबर 01827 को रोका और ट्रैक्टर की जांच की । इस दौरान  100 फुट गीली रेत रेत कीमत  5 हजार और ट्रैक्टर  कीमत चार लाख और ट्रॉली कीमत 1 लाख समेत कुल मिलाकर 5 लाख 5 हजार का माल जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34, 130, 177 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। इस मामले की आगे की जांच हिंगणघाट पुलिस कर रही है।

Created On :   9 Nov 2022 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story