अवैध देशी शराब ले जाते दो गिरफ्तार

Two arrested for carrying illegal country liquor
अवैध देशी शराब ले जाते दो गिरफ्तार
अकोला  अवैध देशी शराब ले जाते दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिला पुलिस अधीक्षक व्दारा गठित विशेष पुलिस दल को पेट्रोलिंग के दौरान मिली खुफिया जानकारी के आधार पर ग्राम काठी के समीप की गई नाकाबंदी में अकोला से केलीवेली की ओर आ रहे दो मोटरबाइक सवारों के पास से अवैध देसी शराब की 6 पेटियां जिसमें 600 नग देसी शराब की बोतलें थी तलाशी में बरामद कर ली गई। जब्त शराब की कीमत 18,000 रुपए तथा मोटरबाइक की कीमत 70,000 मिलाकर विशेष पुलिस दल ने कुल 88,000 का माल जब्त किया। विशेष पुलिस दल को अवैध शराब की ढुलाई होने की जानकारी मिली। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने केलीवेली मार्ग की ओर ग्राम काठी में नाकाबंदी की। इस नाकाबंदी में मोटरबाइक क्रमांक एमएच–30–बीएम–9084 पर लदी अवैध शराब समेत आरोपी अनिल वसंतराव अंभोरे एवं कुंदन बालकृष्ण गवली दोनों निवासी रोहणा के है। दोनों के खिलाफ पुलिस थाना दहीहांडा में शराब बंदी कानून 65 ई के तहत मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस दल के निरीक्षक विलास पाटील व उनकी टीम ने अंजाम दिया।

Created On :   11 March 2022 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story