- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- सरकारी कार्यालयों पर ढ़ाई करोड़ का...
सरकारी कार्यालयों पर ढ़ाई करोड़ का बिजली बिल बकाया
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। महावितरण गोंदिया परिमंडल अंतर्गत जिले के बिजली ग्राहकों की समस्याओं तथा शंकाओं के निराकरण व मार्गदर्शन के लिए गुरुवार,10 मार्च से 21 मार्च तक दस दिवसीय मुहिम जिले के तहसीलस्तरों के उपविभागीय कार्यालय क्षेत्रों में चलायी जा रही है। तहसीलस्तरों पर सम्मेलन आयोजित किए गए हैं। ग्राहकों से बकाया वसूलने के साथ ही कृषिपंप कनेक्शन जोड़ने, बकाया बिलों में सहुलियत, नए कनेक्शन जोड़ने तथा शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। इस संदर्भ में महावितरण ने बताया कि तहसीलस्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इस कार्यक्रम के माध्यम से निर्मित समस्याएं हल की जाएगी। गौरतलब है कि जिले के बिजली कनेक्शनधारकों पर बिलों का करोड़ों बकाया है। इन कनेक्शनधारकों में घरेलु, औद्योगिक, व्यवसायी, कृषि कनेक्शनधारकों का समावेश है। कनेक्शनधारकों से बिजली का बकाया वसूल करने तथा शंकाओं का निराकरण करने के लिए महावितरण गोंदिया
परिमंडल ने जिले के तहसीलस्तरों के
उपविभागीय कार्यालय के क्षेत्र में कोविड नियमों के तहत दस दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर मुहिम चलाने का निर्णय लिया है। गुरुवार, 10 मार्च को गोंदिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में उसी तरह शुक्रवार, 11 मार्च को आमगांव तहसील में, 15 मार्च को गोरेगांव व देवरी तहसील में, 16 मार्च को सालेकसा तहसील, 17 मार्च को अर्जुनी मोरगांव, 19 मार्च को गोंदिया शहर व 21 मार्च को सड़क अर्जुनी तहसील में कार्यक्रमों के जरिए मुहिम चलायी जाएगी। जिसमें बकाया वसूल करने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के संबंध में बिजली कनेक्शनधारकों का मार्गदर्शन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में उपभोक्ताओं से उपस्थित रहकर लाभ उठाने का आह्वान महावितरण ने किया है।
इतना बिल बकाया
गोंदिया-भंडारा विद्युत परिमंडल द्वारा जानकारी दी गई कि घरेलु ग्राहकों पर 15 करोड़ 93 लाख रुपए का बिल बकाया है। इस प्रकार वाणिज्य ग्राहकों पर 3 करोड़ 56 लाख, औद्योगिक ग्राहकों पर 5 करोड़ 81 लाख, ग्रामीण व शहरी जलापूर्ति उपभोक्ताओं पर 4 करोड़ 92 लाख, ग्रामीण व शहरी स्ट्रीट लाइट उपभोक्ताआंे पर 40 करोड़ 64 लाख व सरकारी कार्यालयों पर 2 करोड़ 51 लाख रुपए का बिल बकाया है।
दस दिवसीय मुहिम से बकाया होगा वसूल
उधर महावितरण गोंदिया परिमंडल अंतर्गत जिले के बिजली ग्राहकों की निर्माण समस्या तथा शंकाओं के निराकरण व मार्गदर्शन के लिए आज गुरूवार 10 मार्च से 21 मार्च 2022 तक दस दिवसीय मुहिम जिले के तहसीलस्तरों के उपविभागीय कार्यालय क्षेत्रों में चलायी जा रही है। तहसीलस्तरों पर सम्मेलन आयोजित किए गए है। ग्राहकों से बकाया वसूल करने के साथ ही कृषिपंप कनेक्शन जोडने, बकाया बिलो में सहूलियत, नए कनेक्शन जोडने तथा शिकायतों के निराकरण किए जायेंगे। इस संदर्भ में महावितरण ने बताया कि तहसीलस्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इस कार्यक्रम के माध्यम से निर्माण समस्याएं हल की जायेंगी। गौरतलब है कि जिले के बिजली कनेक्शनधारकों पर बिलों का करोडो बकाया है।
इन कनेक्शनधारकों में घरेलू, औद्योगिक, व्यवसायी, कृषि कनेक्शनधारकों का समावेश है। कनेक्शनधारकों से बिजली का बकाया वसूल करने तथा शंकाओ का निराकरण करने के लिए महावितरण गोंदिया परिमंडल ने जिले के तहसीलस्तरों के उपविभागीय कार्यालय के क्षेत्र में कोविड नियमों के तहत दस दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर मुहिम चलाने का निर्णय लिया है। गुरूवार 10 मार्च को गोंदिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में उसी तरह शुक्रवार 11 मार्च को आमगांव तहसील में, 15 मार्च को गोरेगाव व देवरी तहसील में, 16 मार्च को सालेकसा तहसील, 17 मार्च को अर्जुनी मोरगाव, 19 मार्च को गोंदिया शहर व 21 मार्च को सडक अर्जुनी तहसील में कार्यक्रमों के माध्यम से मुहिम चलायी जायेंगी। जिसमें बकाया वसूल करने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के संबंध में बिजली कनेक्शनधारकों को मार्गदर्शन किया जायेंगा। इन कार्यक्रमों में उपभोक्ताओं ने उपस्थित रहकर लाभ उठाने का आवाहन महावितरण ने किया है।
कार्यक्रमों में शामिल हो उपभोक्ता
जिले के तहसीलस्तरों पर सम्मेलन आयोजित किए गए है। मार्च माह के अंत तक बिजली बिलों का बकाया वसूल करने मुहिम चलायी जा रही है। बिजली उपभोक्ताओं ने कार्यक्रमों में शामील रहकर लाभ उठाना चाहिए। समय पर बिलों का भूगतान कर बिजली आपूर्ति खंडित कारवाई टालने सहकार्य करना चहिए।
- सम्राट वाघमारे, अधीक्षक अभियंता, महावितरण गोंदिया
Created On :   10 March 2022 7:17 PM IST